ताबड़तोड़ घोटालों से घबराए बैंक, कर्मचारियों से जुड़े मामलों में बीमा कवर बढ़ाने पर कर रहे विचार

Last Updated 26 Feb 2018 12:54:20 PM IST

बैंकिंग क्षेत्र में एक के बाद एक सामने आ रहे घोटालों के मद्देनजर बैंक अपना मुनाफा सुरक्षित रखने के लिए कर्मचारियों द्वारा की जाने वाली गड़बड़ी पर बीमा कवर बढ़ाने की योजना बना रहे हैं.


फाइल फोटो

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, ‘11,400 करोड़ रुपए के पीएनबी घोटाले और 390 करोड़ रुपए के ओरियंटल बैंक आफ कामर्स (ओबीसी) घोटाले जैसे बड़े मामलों ने हमें विभिन्न बैंकों द्वारा अपनाई जा रही आम बैंकर क्षतिपूर्ति नीति से अधिक कवर वाली नीति पर विचार करने को मजबूर किया है.’

उन्होंने कहा कि आंतरिक जोखिम प्रणाली एवं निगरानी को मजबूत किए जाने के अलावा बैंकों को कर्मचारियों की संलिप्तता वाले मामलों का बीमा कवर बढ़ाने पर विचार करना होगा.

यह बैंक के बही खाते को सुरक्षित बनाएगा. पंजाब नेशनल बैंक के पास अभी आम बैंकर क्षतिपूर्ति नीति है जो कर्मचारियों की संलिप्तता वाले दो करोड़ रुपए तक के मामले को ही बीमा सुरक्षा प्रदान करता है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment