वित्तमंत्री अरुण जेटली ने पीएनबी घोटाला ना पकड़ पाने के लिए नियामकों की आलोचना की

Last Updated 24 Feb 2018 01:02:37 PM IST

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने सात साल से हो रहे 11,400 करोड रुपये के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी घोटाले) को नहीं पकड पाने को लेकर नियामकों की आज आलोचना की.


जेटली ने पीएनबी घोटाला न पकड़ पाने के लिए नियामकों की आलोचना की

उन्होंने कहा कि देश के नियामक नेताओं की तरह जवाबदेह नहीं हैं.

इस सप्ताह में घोटाले पर दूसरी बार बोलते हुए जेटली ने कहा कि घोटालेबाजों के साथ कर्मचारियों की सांठगाठ परेशान करने वाली बात है. किसी ने इसपर आपत्ति नहीं की, यह भी परेशान करने वाली बात है.
 
उन्होंने कहा कि नियामकों को धोखाधडी की पहचान एवं इन्हें रोकने के लिए तीसरी आंख खुली रखनी चाहिए.
 
ईटी ग्लोबल बिजनेस समिट में उन्होंने कहा कि उद्यमियों को नैतिक कारोबार की आदत डालने की जरूरत है क्योंकि इस तरह के घोटाले अर्थव्यवस्था पर धब्बा हैं और ये सुधारों एवं कारोबार सुगमता को पीछे धकेल देते हैं.


 
उन्होंने कहा कि कर्जदाता-कर्जदार के संबंधों में अनैतिक व्यवहार का खत्म होना जरूरी है. उन्होंने कहा, ‘‘यदि जरूरत पडी तो संलिप्त व्यक्तियों को सजा देने के लिए नियमों को सख्त किया जाएगा.’’
 
वित्तमंत्री ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं कर पाने को लेकर बैंक प्रबंधन की भी आलोचना की. उन्होंने कहा कि बैंक में क्या चल रहा है इससे शीर्ष प्रबंधन की अनभिज्ञता और अपर्याप्त निगरानी चिंताजनक है.
 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment