दिसंबर में मारुति व हुंदै कारों की शानदार बिक्री

Last Updated 01 Jan 2018 03:46:10 PM IST

देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारति सुजुकी इंडिया की दिसंबर में कुल बिक्री 10.3 फीसदी सुधरकर 1,30,066 वाहन रही है.


फाइल फोटो

दिसंबर 2016 में यह आंकड़ा 1,17,908 वाहन था.
     
कंपनी ने एक बयान में जानकारी दी कि समीक्षावधि में उसकी घरेलू बिक्री 1,19,286 वाहन रही है जो दिसंबर 2016 की 1,06,414 वाहनों की बिक्री से 12.1फीसदी अधिक है.
     
इस दौरान कंपनी का निर्यात 6.2फीसदी घटकर 10,780 वाहन रहा है जो दिसंबर 2016 में 11,494 वाहन था.

हुंदै की दिसंबर में बिक्री 10 फीसदी बढ़कर 62,899 वाहन

देश की दूसरी सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड की दिंसबर में बिक्री 10फीसदी बढ़कर 62,899 वाहन रही.  दिसंबर 2016 में यह आंकड़ा 57,164 वाहन था.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि समीक्षावधि में उसकी घरेलू बिक्री 40,158 वाहन रही जो दिसंबर 2016 में 40,057 वाहन थी.

इसी प्रकार कंपनी का निर्यात इस दौरान 32.9फीसदी बढ़कर 22,741 वाहन रहा जो दिसंबर 2016 में 17,107 वाहन था. संपूर्ण 2017 में कंपनी की घरेलू बिक्री 5.4फीसदी बढ़कर 5,27,320 वाहन रही जो 2016 में 5,00,539 थी.

 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment