आलू की कीमत बढ़ी
Last Updated 21 Oct 2011 03:22:28 PM IST
सीमित आपूर्ति के बीच हाजिर मांग में आई तेजी से आलू वायदा कीमतें शुक्रवार को तीन रुपए तक बढ़ गई.
![]() |
जिससे आलू की कीमत 630.20 रुपए प्रति क्विंटल हो गई.
उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आवक के कारण भी आलू वायदा कीमतों की तेजी को समर्थन प्राप्त हुआ.
एमसीएक्स में आलू के अप्रैल डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत तीन रुपए अथवा 0.48 प्रतिशत की तेजी के साथ 630.20 रुपए प्रति क्विंटल हो गई.जिसमें छह लाट के लिए कारोबार हुआ.
इसी प्रकार आलू के मार्च डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 2.30 रुपए अथवा 0.35 प्रतिशत की तेजी के साथ 652 रुपए प्रति क्विंटल हो गई.
जिसमें नौ लाट के लिए कारोबार हुआ.
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर मांग में आई तेजी के अलावा उत्पादक क्षेत्रों से कम आवक के कारण आलू वायदा कीमतों में तेजी आई.
Tweet![]() |