सोना-चांदी के भाव में तेजी

Last Updated 21 Oct 2011 03:14:47 PM IST

सोने और चांदी की कीमतों में आज शुक्रवार को तेजी का रूख रहा.


घरेलू के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती के रुख से सटोरियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली से आज वायदा बाजार में सोने की कीमत 203 रुपए की तेजी के साथ 26,550 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर डिलीवरी के लिए सोने का भाव 203 रुपए या 0.77 प्रतिशत की तेजी के साथ 26,550 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई जिसमें 4,415 लाट में कारोबार हुआ.

इसी तरह, सोने के फरवरी डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 206 रुपए या 0.77 प्रतिशत की तेजी के साथ 26,825 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई जिसमें 291 लाट में कारोबार हुआ.

बाजार विश्लेषकों ने सोने में तेजी से एशियाई क्षेत्र में मजबूती के रुख और चालू त्यौहारों के मद्देनजर हाजिर मांग में आई तेजी को बताया.इस बीच सिंगापुर में सोने का भाव 0.6 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,629.70 डालर प्रति औंस हो गया.

चांदी वायदा कीमतों में 1.24 फीसद की तेजी

वही दूसरी तरफ एशियाई क्षेत्र में मजबूती के रुख और त्यौहारों की वजह से हाजिर मांग में आई तेजी से सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की. जिससे वायदा बाजार में शुक्रवार को चांदी की कीमत 639 रुपए की तेजी के साथ 52,340 रुपए प्रति किग्राहो गई.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के दिसंबर डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 639 रुपए या 1.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 52,340 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई. जिसमें 7,362 लाट के लिए कारोबार हुआ.

इसी तरह, चांदी के मार्च डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 615 रुपए अथवा 1.16 प्रतिशत की तेजी के साथ 53,784 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई. जिसमें 166 लाट में कारोबार हुआ.

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि एशियाई क्षेत्र में मजबूती के रुख के अलावा हाजिर बाजार की मांग बढ़ने से मुख्यत: वायदा कारोबार में चांदी कीमतों में तेजी आई.इस बीच सिंगापुर में चांदी की कीमत 0.9 प्रतिशत की तेजी के साथ 30.86 डालर प्रति औंस हो गई.



 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment