सत्यम मामला:सर्वोच्च न्यायालय ने भेजा नोटिस

Last Updated 21 Oct 2011 02:57:17 PM IST

न्यायमूर्ति दलवीर भंडारी और न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा की खण्डपीठ ने सीबीआई को नोटिस जारी किया.


सर्वोच्च न्यायालय ने सत्यम कंप्यूटर्स सर्विसिज लिमिटेड कम्पनी के संस्थापक अध्यक्ष बी. रामलिंगम राजू, उनके भाई रामा राजू और कम्पनी के पूर्व कर्मचारी बी.श्रीनिवास की जमानत याचिका पर शुक्रवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को नोटिस जारी किया.

आरोपियों के खिलाफ कम्पनी के खातों से हेराफरी करने और ज्यादा लाभ दिखाने का आरोप है.

बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता उदय कुमार सागर ने अदालत से अनुरोध किया कि तीनों याचिकाकर्ताओं को जेल में रखने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि वे पहले ही ढाई साल से जेल में बंद हैं.

सागर ने अदालत को बताया कि उनके खिलाफ ऐसे आरोप हैं जिसमें यदि वे दोषी करार होते हैं तो उन्हें अधिकतम सात वर्ष की सजा सुनाई जा सकती है.

सागर ने कहा कि आरोपी जांच में सहयोग करेंगे. मामले की अगली सुनवाई तीन नवम्बर को होगी.





 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment