शिल्पा शेट्टी का ट्वीट, कहा विश्वास नहीं हो रहा मां बन गई

Last Updated 21 May 2012 10:32:14 PM IST

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने सोमवार 21 मई को एक पुत्र को जन्म दिया.


मुंबई से प्राप्त एक रिपोर्ट में कहा गया कि पहली बार मां बनकर शिल्पा बेहद खुश हैं.

शिल्पा ने सोमवार शाम ट्विटर पर लिखा, ‘‘मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं मां बन गई हूं. मैं अपने खुशी को बयां नहीं कर सकती. मेरे और ‘बेबी के’ के लिये दुआयें करने वाले सभी लोगों को बहुत बहुत धन्यवाद.’’
   
इससे पहले शिल्पा के पति राज कुंद्रा ने ट्विटर’ पर लिखा, ऊपर वाले ने हमें काफी खूबसूरत औलाद दी. जच्चा और बच्चा, दोनों दुरस्त हैं. मैं काफी खुश हूं.’’
   
36 साल की शिल्पा और राज ने करीब तीन साल पहले शादी की थी. यह दोनों की पहली औलाद है.

राज ने लिखा, मेरी पत्नी शिल्पा शेट्टी को बहुत बहुत शुक्रिया क्योंकि उसने मुभे अब तक का सबसे शानदार तोहफा दिया है. डॉ. किरण कोहेलो और हिंदूजा अस्पताल के सभी कर्मियों को धन्यवाद.’’

ऐसा लगता है कि फिलहाल के लिये यह शिल्पा अपने बेटे को ‘बेबी के’ के नाम से बुला रही हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment