कैसा रहेगा शुक्रवार का दिन

Last Updated 21 Oct 2011 12:20:29 AM IST

शुक्रवार, 21 अक्टूबर, 2011, सूर्योदय 06:03 बजे, सूर्यास्त 18:23 बजे. चंद्रोदय 00:17 बजे, चंद्रास्त 14:46 बजे. राहुकाल 10:30 बजे से 12:00 बजे तक.


अश्विन 29, शक् संवत् 1933. कार्तिक कृष्ण नवमी, संवत् 2068, सौर (तुला) कार्तिक मास की 05 प्रविष्टें. जिल्काद 23, हिजरी 1432 (मुस्लिम). शरद ऋतु.

कार्तिक कृष्ण पक्ष नवमी रात्रि 19:53 बजे तक, तत्पश्चात दशमी तिथि प्रारंभ. पुष्य नक्षत्र प्रात: 10:49 बजे तक, तदन्तर ओषा नक्षत्र प्रारंभ. साध्य  योग सायं 16:08 बजे तक, तत्पश्चात शुभ योग प्रारंभ. चंद्रमा पूरा दिन-रात कर्क राशि में ही संचरण करेगा.

मौसम : दिन का मौसम साफ रहेगा. पूर्वोत्तरीय क्षेत्रों में रात्रि के समय ठंडक बढ़ेगी.

मेष : कोई नया लक्ष्य सार्थकता हेतु उद्वेलित करेगा.  रोजगार क्षेत्र में अनवरत् व्यस्तता से मन खिन्न होगा. नये कार्यों में क्रियाशीलता से प्रगति के आसार बढ़ेंगे. जीवन साथी के स्वास्थ्य के प्रति सतर्कता अपेक्षित है.

वृष : प्रतिभाओं से परिपूर्ण होने के बावजूद निराश मन लाभ से वंचित करेगा. सामाजिकता के निर्वहन में व्यस्त रहेंगे. जरूरी कार्यों में आलस्य न करें. रोजगार क्षेत्र में अनवरत व्यस्तता रहेगी. घर में प्रसन्नता रहेगी.

मिथुन : उत्साहपूर्ण सुखद समय का एहसास होगा. बिद्यार्थियों को ग्रहों की अनुकूलता का लाभ मिलेगा. निकट संबंधियों का भावनात्मक सहयोग मिलेगा. रोजगार में लाभकारी स्थिति रहेगी. आलस्य न करें.

कर्क : महत्वपूर्ण कार्यों की कुशल पूर्ति हेतु मन चिंतित होगा. कार्यक्षेत्र में संबंधों का भरपूर सहयोग मिलेगा. नये लक्ष्यों में क्रियाशीलता से प्रगति के आसार बनेंगे. पारिवारिक वातावरण खुशहाल रहेगा.    

सिंह : किसी निकट संबंधी से लाभ के आसार बनेंगे. प्रियजनों से प्यार, उपहार व सम्मान का योग है. किसी सहकर्मी के खराब व्यवहार से मन को कष्ट संभव. जीवन साथी के साथ मधुरता बनाये रखें.   

कन्या : नकारात्मक चिंताओं को त्याग आशावादी बनें. निकट संबंधों में भावनात्मक आकांक्षाएं प्रबल होंगी. रोजगार क्षेत्र में संबंधों का लाभ मिलेगा. घर में खुशहाल माहौल रहेगा. जरूरी कार्य समय से करें.

तुला : किसी महत्वपूर्ण वस्तु के खोने की चिंता बढ़ेगी. कुछ सगे-संबंधियों के बीच कटुता का आभास होगा. पारिवारिक अथवा निजी जरुरतों में व्यय होगा. जीवन साथी के साथ कुछ मतभेद सामने आएंगे.

वृश्चिक : निराशा छोड़समस्याओं की सम्पन्नता की ओर मन को केंद्रित करें. अच्छी योजनाएं महत्पूर्ण दायित्व की पूर्ति में सहायक होंगी. रचनात्मक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. परिवार में बड़ों का सहयोग मिलेगा.

धनु : किसी सुखद यात्रा की योजना बनेगी. किसी नयी दिशा में सकारात्मक सोच अवश्य रंग लायेगी. मन नयी-नयी कल्पनाओं की सैर करेगा. महत्वपूर्ण कार्य सार्थक होने के आसार हैं. जरूरी कार्य समय से करें.

मकर : संवेदनशीलता व सरलता से हानि होने की आशंका है. गलत प्रबृति के लोगों से दूरी बनायें. शिक्षा अथवा कलात्मक क्षेत्र में सफलता मिलेगी. परिवार में माहौल खुशहाली भरा रहेगा. आलस्य का त्याग करें.

कुंभ : हंसमुख व मजाकिया स्वभाव आसपास के वातावरण में प्रसन्नता बिखेरेगा. कुछ नई प्रतिभाओं से प्रभावित रहेंगे. रोजगार में आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. जीवन साथी के स्वास्थ्य पर ध्यान अवश्य दें.  

मीन : रोजगार क्षेत्र मे कुछ अवरोधों के बावजूद सफलता अवश्य मिलेगी. आर्थिक पक्ष सबल करने हेतु मन चिंतित होगा. आय-व्यय में संतुलन बनाने हेतु मन प्रयत्नशील होगा. जरूरी कार्यों को समय से करें.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment