फिर लापरवाही से गई जान

Last Updated 12 Jan 2021 12:14:57 AM IST

सरकार की लापरवाही से एक बार फिर 10 नवजात की मौत की खबर झकझोरने वाली है।


फिर लापरवाही से गई जान

महाराष्ट्र के भंडारा जिला अस्पताल में सरकारी लापरवाही से आग लगने के चलते 10 नवजात काल के गाल में समा गए। आश्चर्य की बात है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस समय वहां कोई स्टाफ मौजूद नहीं था क्योंकि 2 बजे तड़के जब सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट का गेट खोला गया तो वहां धुंआ था। जबकि बच्चों की इस यूनिट में रात में एक डॉक्टर और 4-5 नसरे की डय़ूटी रहती है। यानी साफ तौर पर यह घोर लापरवाही का मामला है। दूसरी महत्त्वपूर्ण तथ्य यह है कि आग से बचाव के उपाय अस्पताल में नदारद थे। उपकरणों की जांच कब की गई और यह किसकी जिम्मेदारी थी, इस बारे में भी कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिल सका है। वार्ड में स्मोक डिटेक्टर तक नहीं थे। अलार्म भी नहीं थे। अगर बचाव के ये सारे उपकरण होते तो कई बच्चों को बचाया जा सकता था।

महाराष्ट्र में पिछले साल भी सितम्बर में पश्चिमी क्षेत्र के कोल्हापुर स्थित छत्रपति प्रमिला राजे शासकीय अस्पताल में आग लगी थी। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले के मोदीनगर श्मशान घाट में गलियारे की छत गिरने से 24 लोगों की मौत हो गई थी। यह घटना भी सरकारी लापरवाही की वजह से हुई थी। निर्माण के महज 15 दिनों में गलियारे की छत रेत की माफिक भरभराकर गिर पड़ी। दरअसल, ऐसे मामलों में तुरत-फुरत निलंबन का खेल खेला जाता है और मामले की जांच रिपोर्ट की सिफारिश को अमल में लाया ही नहीं जाता है। ऐसा कई बार पहले भी देखा गया है जब आग लगने की वजह से झुलसकर लोग कम मरे हैं बल्कि दम घुटने से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। दिल्ली के उपहार सिनेमाहाल अग्निकांड में 59 लोगों की जान चली गई थी, जबकि 103 जख्मी हुए थे। इस दर्दनाक हादसे में कई मासूमों की भी मौत हो गई थी। यह घटना इसलिए ज्यादा वीभत्स थी क्योंकि बाहर निकलने के ज्यादातर रास्ते बंद थे। भंडारा जिला अस्पताल में हुई घटना में उन परिवारों को तभी न्याय मिलेगा जब दोषियों की पहचान कर उन्हें कड़ी-से-कड़ी सजा दी जाएगी। न्यायिक जांच के आदेश तो दिए ही गए हैं, मगर कायदे से एक अलग जांच अग्निशमन विभाग के शीर्ष अधिकारी से भी कराई जाए तो बेहतर होगा। साथ ही अस्पताल प्रबंधन से जुर्माना वसूला जाए और उसे पीड़ित परिवारों में बांटा जाए। राज्य सरकार को अपना इकबाल बनाए रखने के लिए हरसंभव उपाय करने चाहिए।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment