कोरोना का संत्रास
चीन के साथ तनाव के बीच हमारा ध्यान खतरनाक रूप लेते कोरोना कोविड 19 की ओर कम रहा है।
![]() कोरोना का संत्रास |
करीब साढ़े चार लाख के आसपास कोविड 19 संक्रमितों की संख्या पहुंच जाना बताता है कि तमाम दावों के बावजूद कुछ स्थानों पर इसे नियंत्रित रखना संभव नहीं रहा। आखिर हमारे 14 हजार लोग इसकी चपेट में अपनी प्राण गंवा चुके हैं, जिसकी संभावना किसी ने भी व्यक्त नहीं की थी। यह कहना हमें कुछ समय के लिए संतोष दे सकता है कि भारत में प्रति लाख व्यक्ति पर कोविड 19 मामले दुनिया में सबसे कम हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की 21 जून की 153 वीं स्थिति रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा है कि भारत में प्रति एक लाख आबादी पर कोरोना वायरस के 30.04 मामले हैं, जबकि वैश्विक औसत तीन गुणा से भी अधिक 114 प्रतिशत से ज्यादा है। मरीजों के स्वस्थ होने की दर भी अब 56 प्रतिशत के स्तर पर पहुंच गई। इसमें निश्चित रूप से सरकारों द्वारा रोकथाम, प्रसार रोकने और प्रबंधन के लिए किए गए प्रयासों की महत्त्वपूर्ण भूमिका है।
डब्ल्यूएचओ की स्थिति रिपोर्ट का उल्लेख करते हुए मंत्रालय ने कहा है कि अमेरिका में प्रति लाख आबादी पर 671.24 मामले हैं, जबकि जर्मनी, स्पेन, ब्राजील और ब्रिटेन में प्रति लाख आबादी पर क्रमश: 583.88, 523.22, 489.42, 448.86 मामले है। दूसरी ओर दिल्ली, मुंबई तथा तमिलनाडु के कुछ क्षेत्रों में स्थिति व्यवहार में नियंत्रण से बाहर चली गई है। देश के सबसे सशक्त स्वास्थ्य ढांचों के बावजूद राजधानी की खतरनाक स्थिति को संभालना आवश्यक हो गया है। राजधानी में 2200 मरीजों की मौत हो जाना किसी दृष्टि से सामान्य नहीं माना जा सकता।
मरीजों पर ध्यान पहले से ज्यादा देने की कुछ खबरे हैं तथा शवों की दुर्दशा कम हुई है। किंतु इन दोनों मामलों में अस्पतालों के रवैये में जिस स्तर पर बदलाव की उम्मीद थी वो नहीं दिख रही। यही स्थिति हेल्पलाइन नंबरों का है। हेल्पलाइन नंबर से कोरोना पीड़ितों या संदिग्धों को उस तरह की सहायता और वैसा मार्ग निर्देश नहीं मिल रहा जैसा मिलना चाहिए। रेलवे ने अस्पताल में परिणाम अपने कोच दिल्ली सरकार को दे दिए, लेकिन लोगों को पता ही नहीं है कि वहां भर्ती होने के लिए संपर्क कैसे करें? जिस तेजी से संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है वो डरावनी है। जाहिर है, दिल्ली को संभालने के लिए अभी काफी कुछ करने की जरूरत है।
Tweet![]() |