IND vs ENG, 4th Test: जो रूट ने जमाया शतक, इंग्लैंड 7 विकेट पर 544 रन
IND vs ENG, 4th Test: जो रूट के शतक और ओली पोप के अर्धशतक की बदौलत इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट की पहली पारी में महत्वपूर्ण बढ़त ले ली है। इंग्लैंड ने तीसरे दिन खेल समाप्ति पर भारत के 358 रन के जवाब में सात विकेट पर 544 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया।
![]() मैनचेस्टर : अपनी पारी के दौरान स्ट्रोक खेलते जो रूट। |
चाय के समय डॉसन 21 और कप्तान बेन स्टोक्स 77 रन बनाकर नाबाद थे। भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर और जडेजा ने दो-दो विकेट अपने नाम किये।
इससे पहले और ओली पोप की पारियों और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी से इंग्लैंड ने लंच तक दो विकेट पर 332 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली थी।
भोजन के बाद भारतीय गेंदबाजों ने दो विकेट हासिल किये। पहले ओली पोप को 71 रन पर वाशिंगटन सुंदर ने केएल राहुल हाथों कैच कराया, इसके बाद वाशिंगटन ने ही हैरी ब्रूक को वैकल्पिक विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों लपकवाया।
ओली पोप और जो रूट के बीच तीसरे विकेट की साझेदारी में कुल 144 रन चोड़े।
जो रूट एक छोर से खेलते हुए कंबोज की गेंद पर एक रन लेकर 178 गेंदों पर अपना 38वां टेस्ट शतक पूरा किया।
भारतीय गेंदबाज दिन के शुरुआती सत्र में रूट और पोप के लिए कोई भी मुश्किल चुनौती पैदा करने में नाकाम रहे। मैच के दूसरे दिन की शाम के सत्र को छोड़ दे तो भारतीय गेंदबाजी आक्रमण एक बार फिर इंग्लैंड की बल्लेबाजी में सेंध लगाने में नाकाम रहा।
भारतीय गेंदबाज अनुभवी जो रूट और ओली पोप को मुश्किल चुनौती देने में नाकाम रहे जिन्होंने शानदार अर्धशतक लगाए और चौथे टेस्ट के तीसरे दिन शुक्रवार को यहां विकेट रहित सुबह के सत्र में इंग्लैंड को 332 रन पर दो विकेट तक पहुंचाया।
दूसरे दिन की निराशाजनक शाम के सत्र के बाद भारतीय गेंदबाजी आक्रमण एक बार फिर इंग्लैंड की बल्लेबाजी में सेंध लगाने में विफल रहा। रूट (115 गेंदों पर 63 रन बनाकर नाबाद) और पोप (123 गेंदों पर 71 रन) ने लंच तक 135 रनों की अटूट साझेदारी की थी।
इससे भारत अपनी पहली पारी में 358 रन बनाने के बाद केवल 26 रन से आगे था। जेम्स एंडरसन के छोर से कुछ गेंदों के नीचे रहने के कारण इंग्लैंड के बल्लेबाजों को थोड़ी परेशानी हुई लेकिन जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाली गेंदबाजी इकाई ने रूट और पोप को ज्यादा परेशान नहीं किया।
बृहस्पतिवार को लेग साइड पर बहुत ज्यादा ढीली गेंदें फेंकने वाले भारतीय तेज गेंदबाजों ने लगातार अंतराल पर खराब गेंद डालना जारी रखा जिससे इंग्लैंड के बल्लेबाज कभी दबाव में नहीं आये। इंग्लैंड के सबसे अनुभवी बल्लेबाज रूट ने दिन की शुरुआत में बुमराह की गेंद पर फ्लिक कर शानदार चौका जड़ा।
उन्हें और पोप को बुमराह की शॉट गेंद पर चौका लगाने में कोई परेशानी नहीं हुई। दिन की शुरुआत दो विकेट पर 225 रन से आगे करते हुए इंग्लैंड ने पहले घंटे में सतर्कता से बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को 266 रन तक पहुंचाया।
अंशुल कंबोज ने अपने शुरुआती स्पेल में एक मौका बनाया, लेकिन विकेट के करीब से की¨पग कर रहे ध्रुव जुरेल एक मुश्किल कैच को लपक नहीं पाए। उस समय पोप 48 रन पर थे। रूट को इस दौरान जीवनदान भी मिला जब सिराज के गेंद पर रन चुराने के दौरान वह गेंदबाजी छोर से काफी दूर रह गये लेकिन जडेजा का थ्रो विकेटों के दूर से निकल गया।
रूट ने बुमराह की गेंद को शानदार तरीके से सहलाते हुए कवर क्षेत्र में चार रनों के लिए भेजने के बाद पारी के 58वें ओवर में सिराज के खिलाफ रन चुराकर भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ (13288) और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व महान हरफनमौला (13289) के टेस्ट रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।
खेल समाप्ति तक इंग्लैंड की ओर से जो रूट 150 रन बनाकर जडेजा की गेंद पर स्टंप आउट हुए।
| Tweet![]() |