IND vs ENG U19: भारत अंडर-19 टीम को इंग्लैंड ने पहले युवा टेस्ट में ड्रा पर रोका

Last Updated 17 Jul 2025 09:02:21 AM IST

IND vs ENG U19: इंग्लैंड अंडर-19 ने कप्तान हमजा शेख के जुझारू शतक की बदौलत भारत अंडर-19 टीम की जीत की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए उसे पहले युवा टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे और अंतिम दिन ड्रा पर रोक दिया।


भारत अंडर-19 टीम को इंग्लैंड ने पहले युवा टेस्ट में ड्रा पर रोका

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के सामने 350 रन का लक्ष्य रखा था। इंग्लैंड ने 63 ओवर में सात विकेट पर 270 रन बनाकर भारत को दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढत हासिल नहीं करने दी।

शेख ने मंगलवार को 140 गेंदों पर 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से 112 रन बनाए। उन्हें बेन मेयस से महत्वपूर्ण सहयोग मिला, जिन्होंने 82 गेंदों पर 51 रन बनाए।

उनके अलावा विकेटकीपर-बल्लेबाज थॉमस रीव ने 35 गेंद पर 50 रन का योगदान दिया।

भारत ने 14वें ओवर में इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 62 रन कर दिया था लेकिन इसके बाद वह दबाव बनाने में असफल रहा। इंग्लैंड ने शेख की मेयस और रीव के साथ उपयोगी साझेदारियों से अच्छी वापसी की। 

जब खेल समाप्त होने में एक घंटे का समय बचा था तब भारत ने लगातार ओवरों में दो रन आउट करके अपनी उम्मीद जगाई। उसने पहले शेख को आउट किया और फिर अगले ओवर में एकांश सिंह को वापस पैवेलियन भेजा।

लेकिन राल्फी अल्बर्ट (37 गेंदों पर नाबाद नौ रन) और जैक होम (36 गेंदों पर नाबाद सात रन) ने दबाव में धैर्य से काम लिया और मैच को ड्रा कराया।

भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 540 रन बनाए थे जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 439 रन बनाए।

भारत ने अपनी दूसरी पारी में 248 रन बनाकर इंग्लैंड के सामने 350 रन का लक्ष्य रखा था। आयुष म्हात्रे की अगुआई में भारत अंडर-19 ने इससे पहले पांच मैचों की युवा वनडे सीरीज 3-2 से जीती थी।
 

भाषा
बेकेनहम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment