IND vs ENG, 3rd Test Day3: केएल राहुल का शानदार शतक, भारत 387 पर सिमटा
केएल राहुल के शतक की बदौलत भारत तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को पहली पारी में 387 रन बनाकर आउट हो गया। इस तरह भारत ने इंग्लैंड की पहली पारी के 387 रन के स्कोर की बराबरी कर ली।
![]() लॉर्डस : इंग्लैंड के खिलाफ शतक पूरा करने पर केएल राहुल। |
दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में एक ओवर में बिना नुकसान के दो रन बनाये थे।
भारत के लिए लोकेश राहुल 100 रन की पारी के साथ लॉर्डस मैदान पर अपना दूसरा टेस्ट शतक जड़ा। वह शतक पूरा करने के तुरंत बाद शोएब बशीर की गेंद पर आउट हो गये। चाय के विश्राम के लिए खेल रोके जाते समय र¨वद्र जडेजा 40 और नीतीश कुमार रेड्डी 25 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।
भारतीय पारी में राहुल और पंत के अलावा जडेजा ने भी शानदार बल्लेबाजी की और 72 रन का योगदान किया। साथ ही वाशिंगटन सुंदर ने 23 रन बनाये। इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स ने तीन तथा जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स ने दो-दो विकेट लिये।
इससे पहले ऋषभ पंत ने अपनी बाई तर्जनी उंगली में दर्द के बावजूद रोमांचक अर्धशतक बनाया, लेकिन लंच के ठीक पहले रन आउट हो गए जिससे भारत ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन के पहले सत्र के खेल के बाद चार विकेट पर 248 रन बना लिये थे।
लोकेश राहुल (98 नाबाद, 171 गेंद) लॉर्डस में अपने दूसरे और टेस्ट करियर 10वें शतक के करीब थे, तभी पंत (74 रन, 112 गेंद) ने सत्र के आखिरी ओवर में रन चुराने की कोशिश में रन आउट हो गये और अंपायरों ने लंच की घोषणा कर दी। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कवर क्षेत्र से दौड़ते हुए शानदार थ्रो से विकेटों पर मारा जिससे इस सत्र में उनकी टीम को जश्न मनाने का मौका मिला।
राहुल और पंत ने हालांकि चौथे विकेट के लिए 198 गेंदों में 141 रनों की साझेदारी कर मैच पर भारत की पकड़ मजबूत कर दी है। मैच के पहले दिन विकेटकी¨पग करते हुए उंगली में लगी चोट के दर्द से जूझ रहे पंत ने जोफ्रा आर्चर की तेज गति के आगे अपने इरादे दिन के पहले ओवर में ही जाहिर कर दिये। उन्होंने दिन की पहली गेंद पर ग्लांस कर चार रन बटोरने के बाद कदमों का इस्तेमाल करते हुए कवर क्षेत्र के ऊपर से आक्रामक शॉट खेला।
स्कोर बोर्ड
इंग्लैंड (पहली पारी) : 387
भारत (पहली पारी) :
यशस्वी जायसवाल का ब्रूक बो जोफ्रा 13
केएल राहुल का ब्रूक बो बशीर 100
करुण नायर का रूट बो स्टोक्स 14
शुभमन गिल का स्मिथ बो वोक्स 16
ऋषभ पंत रनआउट 74
रविंद्र जडेजा का स्मिथ बो वोक्स 72
नीतीश कुमार रेड्डी का स्मिथ बो स्टोक्स 30
वाशिंगटन सुंदर का ब्रूक बो आर्चर 23
आकाशदीप का ब्रूक बो कार्स 07
जसप्रीत बुमराह का स्मिथ बो वोक्स 00
मोहम्मद सिराज नाबाद 00
अतिरिक्त : 12
कुल ( 119.2 ओवर में सभी आउट) 387
विकेट पतन : 1/13, 2/74, 3/107, 4/248, 5/254, 6/326, 7/376, 8/385, 9/387, 10/387
गेंदबाजी : क्रिस वोक्स 27-5-84-3 ,जोफ्रा आर्चर 23.2-6-52-2, ब्राइडन कार्स 24-5-88-1, बेन स्टोक्स 20-4-63-2, शोएब बशीर 14.5-2-59-1, जो रूट 10.1-0-35-0
इंग्लैंड (दूसरी पारी) :
जाक क्राउली नाबाद 02
बेन डकेट नाबाद 00
अतिरिक्त : 00
कुल ( 1 ओवर में बिना विकेट खोये) 02
गेंदबाजी : जसप्रीत बुमराह 1-0-2-0
| Tweet![]() |