IND U19 vs ENG U19: युवा वनडे में सूर्यवंशी के शतक से भारत ने इंग्लैंड से जीती सीरीज
IND U19 vs ENG U19: प्रतिभाशाली वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने अपनी दमदार बल्लेबाजी से प्रभावित करना जारी रखते हुए युवा वनडे मैच का सबसे तेज शतक जड़ा जिससे भारत की अंडर-19 टीम ने चौथे मैच में इंग्लैंड को 55 रन से हराकर सीरीज जीत ली।
![]() प्रतिभाशाली वैभव सूर्यवंशी |
भारतीय अंडर-19 टीम ने इस तरह पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली। सूर्यावंशी ने 50 ओवर के प्रारूप में भी अपनी काबिलियत साबित की।
उन्होंने सिर्फ 78 गेंदों की पारी में 13 चौके और 10 छक्कों की मदद से 143 रन बनाए।
उनका स्ट्राइक रेट 183 का रहा जिससे भारत ने नौ विकेट पर 363 रन बनाए।
फिर इंग्लैंड की टीम को 45.3 ओवर में 308 रन पर समेट दिया। नमन पुष्पक ने 63 रन देकर तीन विकेट लिए। सूर्यावंशी ने अपना शतक 52 गेंदों में पूरा कर सबसे तेज युवा वनडे शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
यह रिकॉर्ड पहले पाकिस्तान के कामरान गुलाम के नाम था। भारतीय खिलाड़ियों में यह रिकॉर्ड राज अंगद बावा (Raj Angad Bawa) के नाम था जिन्होंने 2022 में अंडर-19 विश्व कप में युगांडा के खिलाफ 69 गेंदों में शतक बनाया था।
| Tweet![]() |