IPL 2025: जितेश व विराट की पारियों से RCB ने कटाया क्वालीफायर एक का टिकट
IPL 2025: कार्यवाहक कप्तान जितेश शर्मा (नाबाद 85) की आक्रामक अर्धशतकीय पारी और मयंक अग्रवाल (नाबाद 41) के साथ पांचवें विकेट के लिए 45 गेंद में 107 रन की अटूट साझेदारी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने इंडियन प्रीमियर लीग टी-20 मैच में मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स को आठ गेंद शेष रहते छह विकेट से हराकर प्लेऑफ में अपना दूसरा स्थान पक्का किया।
![]() लखनऊ : लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच विजयी तूफानी अर्धशतकीय पारी के दौरान शॉट खेलते रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के जितेश शर्मा। |
इस जीत के साथ ही आरसीबी ने 14 मैचों में 19 अंक के साथ तालिका में दूसरे स्थान के साथ क्वालीफायर एक में अपनी जगह पक्की कर ली। टीम अब बृहस्पतिवार को शीर्ष पर काबिज पंजाब किंग्स का सामना करेगी जबकि इसके अगले दिन एलीमिनेटर एक में गुजरात टाइटंस का सामना मुंबई इंडियंस से होगा। सुपर जायंट्स ने कप्तान ऋषभ पंत की नाबाद 118 रन की पारी के बूते तीन विकेट पर 227 रन बनाए लेकिन आरसीबी ने 18.4 ओवर में चार विकेट पर 230 रन बना कर इस लीग में सफलतापूर्वक सबसे बड़े लक्ष्य का अपना रिकॉर्ड कायम किया।
आरसीबी ने इसके साथ ही दूसरे टीम की घरेलू मैदान में लगातार सात मैच जीतने का रिकॉर्ड भी कायम किया।
प्लेयर ऑफ द मैच जितेश ने 33 गेंद की नाबाद पारी में आठ चौके और छह छक्के लगाकर बेखौफ बल्लेबाजी की। उन्हें मयंक का अच्छा साथ मिला जिन्होंने 23 गेंद की नाबाद पारी में पांच चौके जड़े। विराट कोहली ने 30 गेंद में 10 चौके की मदद से 54 रन बनाने के अलावा फिल सॉल्ट (30) के साथ पहले विकेट के लिए 34 गेंद में 61 रन की साझेदारी के साथ आरसीबी को शानदार शुरुआत दिलायी। सुपर जायंट्स के लिए विलियम ओरूर्के ने दो विकेट लिए लेकिन उन्होंने अपने चार ओवर में 74 रन खर्च किए। दिग्वेश राठी और आकाश सिंह को एक-एक सफलता मिली।
पूरे सत्र में खराब लय के कारण आलोचना झेलने वाले पंत ने 61 गेंद की नाबाद पारी में 11 चौके और आठ छक्के लगाने के साथ दूसरे विकेट के लिए मिशेल मार्श के साथ 78 गेंद में 152 रन की साझेदारी कर के बड़े स्कोर की नींव रखी। मार्श ने 37 गेंद में चार चौके और पांच छक्के की मदद से 67 रन बनाए। आरसीबी के लिए नुवान तुषारा ने चार ओवर में 26 रन देकर एक विकेट लिया। भुवनेर कुमार और रोमारियो शेर्फड को भी एक-एक सफलता मिली लेकिन दोनों काफी महंगे साबित हुए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए सॉल्ट ने आकाश और ओरूर्के का स्वागत शुरुआती दो ओवरों में चौके साथ स्वागत किया। कोहली ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज के खिलाफ लगातार चार चौके जड़ अपने तेवर दिखाए। आरसीबी ने इस ओवर से 22 रन बटोरे। सॉल्ट ने राठी और शाहबाज अहमद के खिलाफ चौके जड़े जिससे आरसीबी ने चार ओवर में बिना किसी नुकसान के 50 रन पूरे कर लिए। कोहली ने आवेश खान के खिलाफ चौके के साथ आरसीबी के लिए अपने कॅरियर के 9000 रन पूरे किए।
सॉल्ट आकाश की धीमी शॉट पिच गेंद से सामंजस्य नहीं बैठ सके और एक्स्ट्रा कवर में राठी को आसान कैच देकर पैवेलियन लौटे। रजत पाटीदार (14) ने कलाई के शानदार इस्तेमाल से ओरूर्के के खिलाफ छक्का जबकि कोहली ने इस गेंदबाज के खिलाफ चौका जड़ दिया।
अब तक महंगे रहे ओरूर्के ओवर की आखिरी दो गेंदों पर पाटीदार और लियाम लिविंगस्टोन (शून्य) को चलता कर सुपर जायंट्स को बड़ी सफलता दिलाई। कोहली ने आकाश के खिलाफ चौके से 27 गेंद में मौजूदा सत्र का आठवां अर्धशतक पूरा किया तो वहीं मयंक अग्रवाल ने लगातार तीन चौके लगाकर जरूरी रन गति को नियंतण्रमें रखा। राठी ने किफायती ओवर डाला जिसका फायदा आवेश खान का कोहली के विकेट के तौर पर मिला।
स्कोर बोर्ड
सुपर जायंट्स -
मिशेल मार्श का. जितेश बो. भुवनेर 67
मैथ्यू ब्रिट्जके बो. तुषारा 14
ऋषभ पंत (नाबाद) 118
निकोल्स पूरन का. दयाल बो. शेर्फड 13
अब्दुल समद (नाबाद) 01
अतिरिक्त - 14
कुल - (20 ओवर में तीन विकेट पर) 227
विकेटपतन - 1/25, 2/177
गेंदबाजी - तुषारा 4-0-26-1, क्रुणाल 2-0-14-0, दयाल 3-0-44-0, भुवनेर 4-0-46-1, सुयश 3-0-39-0, शेर्फड 4-0-51-1
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू -
फिल सॉल्ट का. राठी बो. आकाश 30
विराट कोहली का. बडोनी बो. आवेश 54
रजत पाटीदार का. समद बो. ओरूर्के 14
मयंक अग्रवाल (नाबाद) 41
जितेश शर्मा (नाबाद) 85
अतिरिक्त - 06
कुल - (18.4 ओवर में चार विकेट पर) 230
विकेटपतन - 1/61, 2/90, 3/90, 4/123
गेंदबाजी - आकाश सिंह 4-0-40-1, ओरूर्के 4-0-76-2, राठी 4-0-36-0, शाहबाज 3-0-39-0, आवेश 3-0-32-1, बडोनी 0.4-0-9-0
| Tweet![]() |