बोले केएल राहुल, मेरे दिमाग में है टी-20 विश्व कप

Last Updated 27 May 2025 11:28:51 AM IST

भारत के सीनियर बल्लेबाज केएल राहुल अगले साल भारत में होने वाले विश्व कप के जरिए टी-20 टीम में वापसी करना चाहते हैं और उन्होंने कहा कि इस प्रारूप से दूर रहने से उन्हें सफेद गेंद के प्रारूप में अपने खेल में सुधार का मौका मिला।


बोले केएल राहुल, मेरे दिमाग में है टी-20 विश्व कप

राहुल पिछले तीन साल से भारत के लिए टी-20 क्रिकेट नहीं खेले हैं। उन्होंने आखिरी बार आस्ट्रेलिया में 2022 टी-20 विश्व कप में खेला था जब भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में हार गई थी।

राहुल ने कहा, ‘मैं टी-20 टीम में वापसी करना चाहता हूं और विश्व कप मेरे जेहन में है। लेकिन इस समय मैं सिर्फ अपने खेल का मजा लेना चाहता हूं।’

मौजूदा टी-20 चैंपियन भारत 2026 में श्रीलंका के साथ विश्व कप की मेजबानी करेगा। आईपीएल में राहुल की दिल्ली कैपिटल्स टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी लेकिन उन्होंने 13 मैचों में 149.72 की स्ट्राइक रेट से 539 रन बनाए। राहुल ने छह सत्र में पांचवीं बार 500 से अधिक रन बनाए हैं।

उन्होंने कहा, ‘मुझे सफेद गेंद के प्रारूप में अपने खेल पर काम करने का मौका मिला। मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं लेकिन 12 या 15 महीने पहले मुझे अहसास हुआ था कि खेल बदल रहा है और तेज होता जा रहा है। इसमें वही टीम जीत रही है जो अधिक चौके छक्के लगा रही है।’

राहुल ने कहा, ‘मैं पिछले कुछ साल से टी-20 टीम का हिस्सा नहीं हूं। इससे मुझे इस प्रारूप में अपने खेल पर विचार करने का मौका मिला।’

उन्होंने कहा, ‘मैंने बैठकर सोचा कि कहां बेहतर हो सकता हूं और मुझे खेल की रफ्तार पकड़ने के लिए क्या करना होगा। टी-20 टीम में वापसी करने और वनडे तथा टी-20 प्रारूप में टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा बनने के लिए क्या करना होगा।’ अपने एक दशक के कॅरियर में राहुल का भारतीय टीम में बल्लेबाजी क्रम स्थिर नहीं रहा लेकिन उन्होंने कहा कि टीम की जरूरत के अनुसार अपने खेल में बदलाव करके उन्हें खुशी मिलती है।

उन्होंने कहा, ‘अगर आपने मेरा कॅरियर देखा हो तो मुझे नहीं लगता कि मेरे पास विकल्प थे और मैं वह खिलाड़ी नहीं रहा हूं जो चयनकर्ताओं से बात करे या कप्तान से बोले कि मैं ऐसा करना चाहता हूं।’ राहुल ने कहा, ‘मैं बस टीम में रहना चाहता हूं और हर चुनौती का सामना करना चाहता हूं।’

भारत को पिछली दो टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया ने हराया। राहुल ने कहा, ‘हम पिछली दो सीरीज में बेहतर बल्लेबाजी कर सकते थे। घरेलू हालात में हमने तीन टेस्ट गंवाए। हमें रन बनाने पर मेहनत करनी होगी। निर्णायक क्षणों में नाकाम रहने का खामियाजा हमें आस्ट्रेलिया में भुगतना पड़ा और हमने वही गलतियां दोहराई।’

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment