India Squad for England Test Series 2025: गिल भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान बने, शमी इंग्लैंड दौरे से बाहर

Last Updated 24 May 2025 03:22:36 PM IST

India Squad for England Test Series 2025: शुभमन गिल (Shubman Gill) को शनिवार को भारत का नया टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया जबकि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को इंग्लैंड में पांच मैचों की श्रृंखला से उप कप्तान बनाया गया।


गिल भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान बने, शमी इंग्लैंड दौरे से बाहर

रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद टीम के नेतृत्व पर चयनकर्ताओं का यह फैसला अपेक्षित था। 

बायें हाथ के युवा बल्लेबाज बी साई सुदर्शन को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया। करुण नायर सात साल के बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी कर रहे हैं।

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम से बाहर रखा गया है। उन्हें इस लंबी श्रृंखला के लिए पर्याप्त रूप से फिट नहीं माना गया। 

चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने टीम की घोषणा के बाद कहा, ‘‘ पिछले साल या उससे भी पहले हमने शुभमन (नेतृत्व के लिए) पर नजर रखना शुरू कर था। हम मानते है कि वह इस काम के लिए सबसे उपयुक्त है। यह काफी दबाव वाला काम है लेकिन वह एक शानदार खिलाड़ी है। हम उसे शुभकामनाएं देते हैं।’’

शमी के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘उनका कार्यभार उतना नहीं है जितना होना चाहिए। हमें उम्मीद थी कि वह उपलब्ध होंगे, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है। फिलहाल वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं। ’’

ऑस्ट्रेलिया दौरे की टीम से हर्षित राणा और सरफराज खान को बाहर कर दिया गया है।

भारतीय टीम:
शुभमन गिल, ऋषभ पंत, यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment