IPL 2025: लखनऊ पर जीत से पंजाब दूसरे स्थान पर पहुंचा

Last Updated 05 May 2025 08:33:47 AM IST

पंजाब किंग्स ने युवा सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह (91 रन) के अर्धशतक के बाद अर्शदीप सिंह के तीन विकेट की बदौलत रविवार को आईपीएल के अहम मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 37 रन से हराकर अपनी प्लेऑफ की दावेदारी मजबूत की।


लखनऊ पर जीत से पंजाब दूसरे स्थान पर पहुंचा

पंजाब किंग्स सात जीत से 15 अंक लेकर तालिका में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (16 रन) से पीछे दूसरे स्थान पर पहुंच गई। वहीं एलएसजी 10 अंक लेकर सातवें स्थान पर है।

छोटे कद के बल्लेबाज प्रभसिमरन की छह चौके और सात छक्के जड़ित 48 गेंद की पारी से पंजाब किंग्स ने पांच विकेट पर 236 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसमें कप्तान श्रेयस अय्यर ने 45 रन और जोश इंग्लिस ने 30 रन का योगदान दिया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी एलएसजी का शीर्ष क्रम विफल रहा जिसमें अर्शदीप (16 रन देकर तीन विकेट) की भूमिका अहम रही जिन्होंने पावरप्ले में तीन विकेट झटके। आयुष बडौनी (74 रन, 40 गेंद, पांच चौके, पांच छक्के) और अब्दुल समद (45 रन, 24 गेंद, दो चौके, चार छक्के) ने छठे विकेट के लिए 81 रन की भागीदारी निभाकर टीम को उबारने की कोशिश की। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और 20 ओवर में सात विकेट पर 199 रन ही बना सकी।

बडौनी ने अकेले दम पर मोर्चा संभाले रखा, लेकिन अंतिम ओवर में युजवेंद्र चहल की गेंद पर आउट हुए और उन्होंने सुनिश्चित किया कि टीम का नेट रन रेट ज्यादा प्रभावित नहीं हो। पंजाब किंग्स को अर्शदीप ने शानदार शुरुआत कराई जिन्होंने तीसरे ही ओवर में मिशेल मार्श और ऐडन मारक्रम को आउट कर एलएसजी को दो झटके दे दिए। मार्श खाता भी नहीं खोल सके और डीप स्क्वायर लेग पर वढेरा के हाथों कैच आउट हुए। इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर अर्शदीप ने मारक्रम (13 रन) को बोल्ड किया जिससे एलएसजी ने 16 रन पर दो विकेट खो दिए। 

निकोलस पूरन (06) को भी अर्शदीप ने अपना शिकार बनाया जो पगबाधा आउट हुए। इस तरह पावरप्ले में टीम ने तीन विकेट गंवा दिए थे। कप्तान ऋषभ पंत (18 रन) ने 17 गेंद की पारी के दौरान दो चौके और एक छक्का लगाया। लेकिन अजमतुल्लाह उमरजई की धीमी गति की गुड लेंथ गेंद पर शॉट लगाने की कोशिश में पंत डीप प्वाइंट पर शशांक सिंह को कैच दे बैठे और इस दौरान उनका बल्ला भी छूट गया। डेविड मिलर (11 रन) उमरजई का दूसरा विकेट रहे जिनका कैच भी शशांक ने ही लपका। 

इससे पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद पंजाब के विकेटकीपर-बल्लेबाज प्रभसिमरन आईपीएल में अपना दूसरा शतक बनाने से नौ रन से चूक गए जब दिग्वेश राठी की गेंद पर स्विच हिट लगाने की कोशिश ने उन्हें पैवेलियन लौटा दिया। अंत में शशांक सिंह ने 15 गेंद में नाबाद 33 रन बनाकर टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया। पंजाब किंग्स की पारी में 16 छक्के जड़े थे जिसमें से 13 तेज गेंदबाजों पर लगे। 

मयंक यादव पर आधा दर्जन छक्के जड़े जिन्होंने अपने चार ओवर में 60 रन लुटाए। लखनऊ के लिए आकाश सिंह और दिग्वेश राठी ने दो-दो विकेट हासिल किए। प्रिंस यादव को एक विकेट मिला। लखनऊ ने अच्छी शुरुआत करते हुए प्रियांश आर्य (01) को पैवेलियन भेज दिया जो बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश सिंह की आउट स्विंगर पर डीप बैकर्वड प्वाइंट पर मयंक यादव को आसान कैच दे बैठे। प्रभसिमरन शुरू में आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जोस इंग्लिस का अच्छा साथ निभा रहे थे जिन्होंने मयंक यादव की गेंदों पर छक्कों की हैट्रिक लगाई।

स्कोर बोर्ड

पंजाब किंग्स -
प्रियांश आर्य का. यादव बो. आकाश     01
प्रभसिमरन सिंह का. पूरन बो. राठी     91
जोश इंग्लिस का. मिलर बो. आकाश     30
श्रेयस अय्यर का. यादव बो. राठी     45
नेहा वढेरा का प्रिंस यादव     16
शंशाक सिंह (नाबाद)    33
मार्कस स्टोइनिस (नाबाद)    15
अतिरिक्त - 05
कुल - (20 ओवर में पांच विकेट पर)    236
विकेटपतन - 1/2, 2/50, 3/128, 4/162, 5/216
गेंदबाजी - अकाश सिंह 4-0-30-2, मयंक यादव 4-0-60-0, आवेश खान 4-0-57-0, दिग्वेश राठी 4-0-46-2, प्रिंस यादव 4-0-43-1

लखनऊ सुपर जायंट्स -
ऐडन मारक्रम बो. अर्शदीप     13
मिशेल मार्श का. वढेरा बो. अर्शदीप     00
निकोलस पूरन पगबाधा बो. अर्शदीप     06
ऋषभ पंत का. शशांक बो. उमरजई     18
आयुष बडोनी का. अर्शदीप बो. चहल     74
डेविड मिलर का. शशांक बो. उमरजई     11
अब्दुल समद का एंड बो. यानसेन     45
आवेश खान (नाबाद)    19
प्रिंस यादव (नाबाद)    01
अतिरिक्त -     12
कुल - (20 ओवर में सात विकेट पर)     199
विकेटपतन - 1/15, 2/16, 3/27, 4/58, 5/73, 6/154, 7/188
गेंदबाजी - अर्शदीप सिंह 4-0-16-3, माकरे यानसेन 4-0-31-1, अजमतुल्लाह उमरजई 4-0-33-2, युजवेंद्र चहल 4-0-50-1, विजयकुमार विशाक 3-0-49-0, मार्कस स्टोइनिस 1-0-17-0

भाषा
धर्मशाला


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment