WTC Points Table : इंग्लैंड की वेस्टइंडीज पर जीत के बाद रोमांचक हुई WTC की रेस, भारत 68.2 अंकों के साथ नंबर 1 पर

Last Updated 22 Jul 2024 11:39:41 AM IST

इंग्लैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज को 241 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त के साथ-साथ आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की तालिका में भी बढ़त हासिल कर ली है।


वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड की जीत के बाद रोमांचक हुई डब्ल्यूटीसी की रेस

वेस्टइंडीज के खिलाफ इस शानदार प्रदर्शन और जीत के बाद इंग्लैंड अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में छठे स्थान पर पहुंच गया है।

इंग्लैंड की यह मौजूदा चक्र में 5वीं जीत है। इंग्लिश टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में अब तक कुल 12 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 6 में हार और 1 मैच ड्रॉ रहा है। छठे स्थान पर पहुंचे इंग्लैंड के फिलहाल 31.25 प्रतिशत अंक हैं।

अगले साल लॉर्ड्स में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाने के लिए अभी से लेकर साल के अंत तक इंग्लिश टीम के पास 10 टेस्ट मैच और शेष हैं।

दूसरी ओर, वेस्टइंडीज की टीम ट्रेंट ब्रिज में इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम समय में मिली हार के बाद 22.22 प्रतिशत जीत-हार के साथ तालिका में नौवें स्थान पर खिसक गई है।

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की बात करें, तो इंग्लिश टीम ने चौथे दिन ही मैच के साथ-साथ सीरीज अपने नाम कर ली। रविवार को 385 रनों का लक्ष्य चेज कर रही वेस्टइंडीज की टीम 143 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड की ओर से स्पिनर शोएब बशीर (5-41) सबसे सफल गेंदबाज रहे।

इंग्लैंड अब वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना चुका है। तीसरा और आखिरी मुकाबला बर्मिंघम में 26 जुलाई से खेला जाएगा। इंग्लैंड पहला टेस्ट मैच पारी और 114 रन से जीता था।

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की तालिका में भारत 9 मैचों में 68.2 अंकों के साथ नंबर 1 पर है। जबकि 12 मैचों में ऑस्ट्रेलिया 62.50 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। इसके बाद न्यूजीलैंड, श्रीलंका और पाकिस्तान इंग्लैंड से आगे है, लेकिन इन टीमों के मुकाबले इंग्लैंड ने सबसे अधिक 12 मैच खेले हैं।

आईएएनएस
नॉटिंघम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment