IND vs SA, T20 Series: नवम्बर में द. अफ्रीका का दौरा करेगा भारत, खेलेंगे चार मैच की टी-20 सीरीज, जानें पूरा शेड्यूल
IND vs SA, T20 Series: भारत इस साल नवम्बर में चार मैच की संक्षिप्त टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगा।
![]() टीम इंडिया |
Team India Tour South Africa In November 2024 for 4 Match T20 Series: दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट और बीसीसीआई ने शुक्रवार को संयुक्त बयान में इसकी घोषणा की।
सीएसए द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार सीरीज (IND vs SA, T20 Series) आठ नवम्बर को डरबन में किंग्समीड स्टेडियम में शुरू होगी। इसके बाद 10 नवम्बर को गक्बेरहा, 13 नवम्बर को सेंचुरियन और 15 नवम्बर को जोहांसबर्ग में मैच खेले जाएंगे।
सीएसए चेयरपर्सन लॉसन नायडू (Lawson Naidu) ने कहा, ‘मैं दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के लगातार समर्थन के लिए बीसीसीआई (BCCI) और विश्व क्रिकेट (World Cricket) को धन्यवाद करना चाहूंगा।
भारतीय क्रिकेट टीम का हमारी सरजमीं पर दौरा हमेशा रोमांचक होता है। मैं जानता हूं कि हमारे प्रशंसक इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे जिसमें दोनों टीमों की प्रतिभा दिखेगी।’ बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा, ‘भारत और दक्षिण अफ्रीका में हमेशा ही मजबूत रिश्ता रहा है जिस पर दोनों देशों को गर्व है।’
| Tweet![]() |