दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय महिला टीम का मुकाबला आज, मैच दोपहर 1.30 बजे से

Last Updated 16 Jun 2024 11:39:24 AM IST

भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमें रविवार को यहां जब पहले एकदिवसीय के साथ तीन सप्ताह तक चलने वाली सभी प्रारूपों की श्रृंखला शुरू करेंगी तो उनकी कोशिश अक्टूबर में होने वाले महिला टी20 विश्व कप के लिए अपनी तैयारियों को पुख्ता करने की होगी। मैच दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा।


दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय महिला टीम का मुकाबला आज से

टी20 विश्व कप का आयोजन बांग्लादेश में होगा। टी20 विश्व कप के वर्ष में 50 ओवर के मैच थोड़े असंगत लग सकते हैं, लेकिन यह लय हासिल करने के दृष्टिकोण से दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण हैं।

हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम इस जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर वनडे और टी20 श्रृंखला हार गई थी, लेकिन उसने जोरदार वापसी करते हुए हाल ही में बांग्लादेश को उसके घरेलू मैदान पर टी20 श्रृंखला में 5-0 से शिकस्त दी।

टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस लय को बरकरार रखना चहेगी। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की सपाट पिच, छोटी बाउंड्री और तेज आउटफील्ड पूरी तरह से बल्लेबाजी के लिए माकूल होगी। ऐसे में हरमनप्रीत, स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा जैसी खिलाड़ी कुछ बड़े स्कोर के साथ आत्मविश्वास हासिल करना चाहेंगे।

भारतीय टीम को हालांकि मध्यक्रम की बल्लेबाज जेमिमाह रोड्रिग्स और मध्यमगति की गेंदबाजी करने वाली हरफनमौला पूजा वस्त्राकर की चोट पर नजर रखनी होगी।  

जेमिमाह एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) में रिहैबिलिटेशन से गुजर रही है और फिटनेस हासिल करने पर ही टीम से जुड़ेगी।

भाषा
बेंगलुरु


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment