NZ vs UGA, T20 World Cup 2024: टूर्नामेंट से बाहर हुई न्यूजीलैंड ने गेंदबाजों के दम पर युगांडा को रौंदा

Last Updated 15 Jun 2024 09:00:21 AM IST

NZ vs UGA, T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप से बाहर हुई न्यूजीलैंड की टीम ने ग्रुप सी के तीसरे मुकाबले में युगांडा को नौ विकेट से रौंद दिया।


टूर्नामेंट से बाहर हुई न्यूजीलैंड ने गेंदबाजों के दम पर युगांडा को रौंदा

युगांडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मैच में मात्र 40 रन बनाए। युगांडा की ओर से कोई भी बल्लेबाज न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाया और लगातार विकेटों का पतन होता रहा। युगांडा की ओर से मात्र एक बल्लेबाज ऐसे रहे जो दहाई का आंकड़ा पार कर पाए, वो हैं कैनेथ वायस्वा जिन्होंने 11 रन बनाए।

इसके अलावा फ्रेड एक्लेम 9 रन बनाए।

न्यूजीलैंड की ओर से ट्रैंट बोल्ट, माइकल सेन्टर और रचिन रविंद्र ने 2-2 और टिम साउथी ने तीन विकेट चटकाए। जबकि लॉकी फर्गुसन ने एक विकेट झटका।

बल्लेबाजी में न्यूजीलैंड की ओर डेवेन कॉन्वे 22 रन और रचिन रविन्द्र 1 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि फिन एलेन 9 रन बनाकर आउट हुए।

बता दें कि अफगानिस्तान ने यहां पापुआ न्यू गिनी पर जीत से न्यूजीलैंड को ग्रुप से सुपर आठ की दौड़ से बाहर कर दिया था। आज के इस मैच के बाद न्यूजीलैंड का एक मैच बचा हैं जिसका नतीजा मायने नहीं रखेगा।

 न्यूजीलैंड की टीम एक दशक में पहली बार विश्व कप (वनडे और टी20 प्रारूप) के ग्रुप चरण से आगे बढने में विफल रही। अब उम्रदराज खिलाड़ियों से भरी न्यूजीलैंड की टीम उम्मीद करेगी कि वह  पापुआ न्यू गिनी पर भी जीत दर्ज कर स्वदेश लौटे।

सुरेन्द्र देशवाल
तारोबा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment