LSG vs DC: कप्तान ऋषभ पंत ने मैच के पहले खिलाड़ियों के अंदर भरा जोश, कहा- चैम्पियन की तरह सोचों...

Last Updated 13 Apr 2024 01:20:03 PM IST

लखनऊ सुपरजायंट्स पर 11 गेंद शेष रहते छह विकेट की बड़ी जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि उन्होंने खिलाड़ियों को चैम्पियन की तरह सोचने की सलाह दी थी।


दिल्ली की मौजूदा आईपीएल सत्र में छह मैचों में यह दूसरी जीत है। यह भी पढ़ें: IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स आईपीएल मुकाबले में ये 5 खिलाड़ी कर सकते है कमाल, इनपर रहेगी सबकी निगाहें

पंत ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘थोड़ी राहत महसूस हो रही है। हम हर हाल में जीतना चाहते थे। मैं खिलाड़ियों से बात करते हुए कह रहा था कि हमें चैंपियन की तरह सोचने की जरूरत है, हमें कड़ा संघर्ष जारी रखने की जरूरत है।’’

लखनऊ को सात विकेट पर 167 रन पर रोकने के बाद दिल्ली ने 18।1 ओवर में चार विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

दिल्ली के लिए जैक फ्रेजर मैकगुर्क ने 55 जबकि पंत ने 41 रन का योगदान दिया। इससे पहले कुलदीप ने चार ओवर में 20 रन देकर तीन अहम विकेट चटका कर जीत की नींव रखी।

टीम की गेंदबाजी के बारे में पूछे जाने पर पंत ने कहा, ‘‘ऐसे पल थे जहां हम उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं, कुछ खिलाड़ियों को इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी।, हम एक समूह के रूप में एक साथ रहते हैं। कुछ चीजें आप नियंत्रित कर सकते हैं, कुछ चीजें आपके नियंत्रण में नहीं होती है।

पंत ने कहा कि टीम में कई खिलाड़ी चोटिल है लेकिन वह कोई बहना नहीं बनाना चाहते है। उन्होंने कहा, ‘‘हम सही एकादश तय करने के करीब है। हमारी टीम में बहुत चोटिल खिलाड़ी हैं, लेकिन हम इसका बहाना नहीं बना सकते हैं।’’

उन्होंने कहा , ‘‘तीसरे क्रम के लिए मैकगुर्क के तौर पर लगभग हमें एक खिलाड़ी मिल गया है। इसके बारे में हालांकि ज्यादा नहीं सोचा है लेकिन उम्मीद है वह इसी तरह खेलना जारी रखेंगे।
 

भाषा
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment