IPL 2024 : RCB के अभ्यास शिविर से जुड़े विराट कोहली

Last Updated 19 Mar 2024 07:36:34 AM IST

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने 22 मार्च से शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) से पहले सोमवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया।


भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली

कोहली अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण देश से बाहर थे। वह रविवार को ही भारत पहुंचे थे। भारत और आरसीबी के पूर्व कप्तान को चिन्नास्वामी स्टेडियम का चक्कर लगाते हुए देखा गया।

टीम के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने भी अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। आरसीबी ने अभी तक आईपीएल का खिताब नहीं जीता है। उसका पहला मैच शुक्रवार को चेन्नई में मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होगा।

इस टूर्नामेंट में कोहली के प्रदर्शन पर सभी की करीबी नजर रहेगी क्योंकि इसके तुरंत बाद अमेरिका और वेस्ट इंडीज में टी-20 वि कप खेला जाना है।

इस 35 वर्षीय खिलाड़ी ने वि कप 2022 के बाद अपना पहला टी-20 मैच इस साल के शुरू में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था।

रोहित शर्मा ने भी इस सीरीज में वापसी की थी और संभावना है कि वह एक जून से शुरू होने वाले टी-20 वि कप में भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे।

कोहली निजी कारणों से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की घरेलू सीरीज में भी नहीं खेल पाए थे।

इस दिग्गज बल्लेबाज ने पिछले साल आईपीएल में 639 रन बनाए थे जिसमें दो शतक और छह अर्धशतक शामिल है।

भाषा
बेंगलुरू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment