IPL 2024 : सूर्यकुमार की फिटनेस को लेकर BCCI से ‘अपडेट’ का इंतजार

Last Updated 19 Mar 2024 07:40:14 AM IST

मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच मार्क बाउचर (Mark Boucher) ने सोमवार को कहा कि उन्हें टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की फिटनेस की स्थिति को लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई - BCCI) से ‘अपडेट’ का इंतजार है।


सूर्यकुमार यादव

टी-20 में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज सूर्यकुमार अभी हर्निया के ऑपरेशन से उबर रहे हैं। वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शुरुआती मैचों से बाहर रह सकते हैं।

बाउचर ने कहा, ‘हमें सूर्यकुमार की फिटनेस को लेकर बीसीसीआई से अपडेट का इंतजार है।

हम हमेशा फिटनेस संबंधी समस्याओं से जूझते रहे हैं लेकिन हमारे पास विश्वस्तरीय चिकित्सा दल है। हम फिटनेस मामलों के कारण एक या दो खिलाड़ियों को गंवा सकते हैं लेकिन हमें आगे बढना होगा क्योंकि यह खेल का हिस्सा है।’

बाउचर ने कहा कि इस साल होने वाले टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए उनकी खिलाड़ियों को विश्राम देने की कोई योजना नहीं है।

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment