Ranji Trophy: तन्मय ने सबसे तेज तिहरे शतक का विश्व रिकॉर्ड बनाया

Last Updated 27 Jan 2024 08:03:44 AM IST

हैदराबाद (Hyderabad) के सलामी बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwarl) ने अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के खिलाफ रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) प्लेट ग्रुप के मैच के दौरान प्रथम श्रेणी क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज तिहरे शतक का विश्व रिकॉर्ड बनाया।


सलामी बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल

28 वर्ष के तन्मय ने 147 गेंदों में तिहरा शतक बनाकर दक्षिण अफ्रीका के मार्क मराइस का रिकॉर्ड तोड़ा।

मार्क मराइस ने बॉर्डर और वेस्टर्न प्रोविंस के बीच मैच के दौरान 191 गेंद में तिहरा शतक बनाया था।

हैदराबाद ने 48 ओवर में एक विकेट पर 529 रन बनाए जिसमें से तन्मय ने  अकेले ही 160 गेंद में नाबाद 323 रन बनाए।

अरुणाचल की टीम 172 रन पर आउट हो गई। तन्मय ने अपनी पारी में 33 चौके और 21 छक्के लगाए।

उन्होंने राहुल सिंह के साथ पहले विकेट के लिए 449 रन की साझेदारी की।

तन्मय ने कहा, ‘मैंने जब 150 रन पूरे किए तो उसके बाद आक्रामक शॉट लगाए। किस्मत ने मेरा साथ दिया। मैंने गेंद को पीटने की रणनीति अपनाई। मुझे पहले दिन के खेल के बाद रिकॉर्ड के बारे में पता चला।’

तिवारी के 10,000 रन पूरे, मजूमदार का शतक

अनुस्तूप मजूमदार के नाबाद शतक और कप्तान मनोज तिवारी के नाबाद अर्धशतक की मदद से बंगाल ने ग्रुप बी मैच में असम के खिलाफ चार विकेट पर 242 रन बना लिए।

सौरव पॉल (12), श्रेयांश घोष (13) , मोहम्मद कैफ (दो) और सुदीप कुमार घारामी (10) के सस्ते में आउट होने के बाद मजूमदार और तिवारी ने पांचवें विकेट की अटूट साझेदारी मे 185 रन जोड़ लिए हैं।

39 वर्ष के मजूमदार ने 197 गेंद में 16 चौकों की मदद से 120 रन बना लिए हैं जो इस सत्र में उनका दूसरा शतक है। वहीं 39 वर्ष के ही तिवारी ने 187 गेंद में 68 रन बनाए हैं। उनके प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दस हजार रन भी पूरे हो गए हैं। यह उनका 18वां और आखिरी घरेलू सत्र है।

पंकज रॉय, अरुण लाल और सौरव गांगुली के बाद वह दस हजार रन पूरे करने वाले बंगाल के चौथे क्रिकेटर बन गए। असम के लिए तेज गेंदबाज मुख्तार हुसैन ने दो विकेट लिए।

वहीं मुंबई में उत्तर प्रदेश ने मेजबान को 198 रन पर आउट करने के बाद जवाब में एक विकेट पर 53 रन बना लिए। उत्तर प्रदेश के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने दो और अंकित राजपूत ने तीन विकेट लिए। अकीब खान को तीन और शिवम शर्मा को दो विकेट मिले।

लगातार तीन मैच जीत चुकी मुंबई के कप्तान अजिंक्या रहाणे का बल्ले से खराब फॉर्म जारी रहा और वह आठ रन बनाकर आउट हो गए। हरफनमौला शम्स मुलानी ने 57 रन बनाए।

रायपुर में हनुमा विहारी के 243 गेंद में नाबाद 119 रन और कप्तान रिकी भुई के 201 गेंद में 120 रन की मदद से आंध्र ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ चार विकेट पर 277 रन बना लिए। विहारी और भुई ने चौथे विकेट की साझेदारी में 231 रन जोड़े।

भाषा
हैदराबाद/गुवाहाटी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment