IND vs AFG, 2nd T20 I: यशस्वी और शिमव की धमाकेदार पारी, भारत ने अफगानिस्तान से सीरीज जीती

Last Updated 15 Jan 2024 06:33:19 AM IST

इंदौर में रविवार को यशस्वी जयसवाल (68) और शिवम दुबे (नाबाद 63) के शानदार अर्धशतकों की मदद से भारत की टीम ने अफगानिस्तान पर 6 विकेट से (26 गेंद शेष रहते हुए) शानदार जीत दर्ज की और 3 मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली।


अर्धशतक जमाने पर यशस्वी जायसवल (बाएं) को बधाई देते शिवम दुबे।

मेन-इन-ब्लू ने केवल 15.4 ओवर में 173 रनों का पीछा किया।

14 महीने में पहली बार टी20 टीम में वापसी करने वाले विराट कोहली ने 16 गेंदों पर 29 रन बनाकर छोटी, लेकिन मनोरंजक पारी खेली।

अर्शदीप सिंह (3/32) और अक्षर पटेल (2/17) ने टी-20 में रिकॉर्ड 150वां अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रहे कप्तान रोहित शर्मा के टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला करने के बाद गेंद के साथ शानदार प्रदर्शन किया।

गुलबदीन नैब (57) के तेज अर्धशतक के बावजूद भारत ने अफगानिस्तान को बराबरी पर रोक दिया।

रोहित सीरीज में लगातार दूसरी बार शून्य पर आउट हुए, लेकिन वापसी करने वाले खिलाड़ी ने खेल के सबसे छोटे प्रारूप में वापसी करते हुए सीरीज जीत हासिल की।

मेजबान टीम जब बुधवार को बेंगलुरु में अंतिम टी20 मैच में अफगानिस्तान से भिड़ेगी तो उसका इरादा क्लीन स्वीप करने का होगा।

आईएएनएस
इंदौर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment