Virat Kohli, ICC World Cup 2023 : विराट ने जड़ा शतकों का अर्धशतक, सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा

Last Updated 16 Nov 2023 07:05:01 AM IST

Virat Kohli, ICC World Cup 2023 : विराट कोहली (Virat Kohli) बुधवार को न्यूजीलैंड (News Zeland) के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल (World Cup Semi Final) के दौरान अपने आदर्श सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को पीछे छोड़ते हुए खेल के इतिहास में 50 वनडे शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।


विराट कोहली शतक लगाने के खुशी की मुद्रा में।

कोहली ने तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन की गेंद को स्क्वायर लेग पर खेल कर दो रन के साथ 106 गेंद में अपना शतक पूरा किया।

उन्होंने कॅरियर की 279 वीं पारी में शतकों का अर्धशतक पूरा किया। कोहली ने वानखेड़े स्टेडियम में महान तेंदुलकर की मौजूदगी में यह उपलब्धि हासिल की।

खास बात यह है कि तेंदुलकर ने इसी मैदान पर 15 नवम्बर (2013) को ही आखिरी बार भारत के लिए बल्लेबाजी की थी। यह टेस्ट मैच वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेला गया था।

तेंदुलकर ने कोहली की इस उपलब्धि के बाद ‘एक्स’ पर लिखा, ‘जब मैं पहली बार आपसे भारतीय ड्रेसिंग रूम में मिला था, तो टीम के अन्य साथियों ने मेरे पैर छूने पर आपका मजाक उड़ाया था। मैं उस दिन अपनी हंसी नहीं रोक सका था। जल्द ही, आपने अपने जुनून और कौशल से मेरे दिल को छू लिया। मैं बहुत खुश हूं कि वह युवा लड़का एक ‘विराट’ खिलाड़ी बन गया है।’

उन्होंने लिखा, ‘मुझे इससे ज्यादा खुशी नहीं हो सकती कि एक भारतीय ने मेरा रिकॉर्ड तोड़ा। और इसे सबसे बड़े मंच (विश्व कप सेमीफाइनल में) और अपने घरेलू मैदान पर हासिल करना सोने पर सुहागा है।’

इससे पहले कोहली ने पांच नवम्बर को जब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 49वां शतक लगाकर तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की थी तब इस महान बल्लेबाज ने उम्मीद जतायी थी कि वह अपना 50वां शतक जल्द पूरा करेंगे। सचिन ने तब ‘एक्स’ पर लिखा था, ‘शानदार खेल दिखाया विराट। इसी साल की शुरुआत में मुझे 49 से 50 (वषर्) का होने में 365 दिन लगे। उम्मीद करता हूं कि आप 49 से 50 (शतक) तक पहुंचोगे और अगले कुछ दिनों में मेरा रिकॉर्ड तोड़ोगे। बधाई हो।’

इसके अलावा विश्व कप के एक सत्र में विराट कोहली (711 रन) सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी तेंदुलकर (2003 में 673 रन) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। कोहली इस दौरान मौजूदा विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के ¨क्वटन डी कॉक (591) को पीछे छोड़ते हुए इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए। इन दोनों के बाद न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र (565) हैं।

वह वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के बाद मामले में आस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गए। तेंदुलकर 18,426 रनों के साथ इस सूची में शीर्ष पर हैं, उनके बाद कुमार संगकारा (14,234) हैं। कोहली ने रिकी पोंटिंग (13,704) को पछाड़कर तीसरा स्थान हासिल किया।

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment