IND vs NED, ICC World Cup 2023: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, लीग में अजेय रहने वाली पहली टीम बनी, नीदरलैंड को 160 रन से हराया
IND vs NED, ICC World Cup 2023: प्लेयर ऑफ द मैच श्रेयस अय्यर (नाबाद 128) और केएल राहुल (102) के शानदार शतकों के दम पर 410 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा करने के बाद गेंदबाजों के जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर भारत ने यहाँ आईसीसी पुरुष विश्व कप मुकाबले में नीदरलैंड्स को 160 रन से हरा दिया।
![]() नीदरलैंड को हराने के बाद खुशी की मुद्रा में टीम इंडिया। |
भारत ने रविवार को यहां नीदरलैंड्स को 160 रनों से हराकर सभी नौ गेम जीतकर राउंड-रॉबिन प्रारूप में अपराजित रहने वाली पहली टीम बनकर इतिहास रच दिया।
इससे पहले, श्रीलंका (1996) और ऑस्ट्रेलिया (2003) आठ जीत के करीब पहुंचे थे।
एशिया कप में शानदार जीत के साथ ट्रॉफी जीतने के बाद विश्व कप में भी भारतीय दबदबा कायम रहा और उन्होंने शक्तिशाली ऑस्ट्रेलिया पर शानदार जीत के साथ अभियान की शुरुआत की।
भारत अब सेमीफाइनल में बुधवार को पुणे में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा।
सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए ब्लैककैप के संघर्ष को अफगानिस्तान और पाकिस्तान ने चुनौती दी थी, क्योंकि न्यूजीलैंड ने नाबाद शुरुआत के बाद लगातार चार गेम गंवाए थे, लेकिन 2015 और 2019 के फाइनलिस्ट मजबूती से टिका रहे और न्यूजीलैंड अपने अंतिम लीग मैच में श्रीलंका को हराकर भारत, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के साथ नॉकआउट में शामिल हो गया।
पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रहने के बाद केवल दो टीमों ने क्रिकेट विश्व कप जीता है। वेस्टइंडीज ने 1975 और 1979 में, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 2003 और 2007 में ऐसा किया था।
नीदरलैंड की पूरी टीम 47.5 ओवर में 250 रन पर सिमट गई। लीग चरण में अपने सभी नौ मैच जीतकर भारत ने सेमीफाइनल में अजेय प्रवेश किया।
रिकॉर्डों से भरे इस मैच में नीदरलैंड की पारी में नौ गेंदबाजों ने हाथ आजमाया। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट झटके। विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा ने भी एक-एक खिलाड़ियों को आउट किया। मोहम्मद शमी, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव को विकेट नहीं मिला।
नीदरलैंड शुरू से ही दबाव में दिखी। लगातार अंतराल पर उसके विकेट गिरते रहे। तेजा निदामनुरू ने सबसे अधिक 54 रन बनाये। साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने 45, कोलिन एकरमन ने 35 और मैक्स ओ'डाउड ने 30 रनों का योगदान दिया।
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स की कमजोर गेंदबाजी की तबियत से धुनाई की। भारत के शीर्ष क्रम के पांचों बल्लेबाजों ने फिफ्टी प्लस का स्कोर बनाया और यह उपलब्धि हासिल करने वाली वह पहली टीम बन गयी है।
भारत ने अपनी पारी के दौरान 37 चौके और 16 छक्के लगाए। रोहित शर्मा ने 61, गिल ने 51, कोहली ने 51, अय्यर ने नाबाद 128 और राहुल ने 102 रन बनाये। सूर्यकुमार यादव दो रन पर नाबाद रहे।
भारतीय टीम ने बहुत अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन रन बनाने के चक्कर में शीर्ष क्रम बड़े स्कोर नहीं बना सका, मध्य क्रम में श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और शतक लगा दिए।
रोहित ने 54 गेंदों में आठ चौके और दो छक्के लगाये। उन्होंने इसके साथ ही एक कैलेंडर वर्ष में वनडे में सर्वाधिक छक्के लगाने का नया रिकॉर्ड बनाया। रोहित ने कॉलिन एकरमन की गेंद पर लॉन्ग-ऑन पर 92 मीटर का जबरदस्त छक्का जड़कर यह मुकाम हासिल किया, जो साल का उनका 59वां छक्का था और उन्होंने 2015 में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।
गिल ने 32 गेंदों में तीन चौके और चार छक्के, विराट ने 56 गेंदों में पांच चौके और एक छक्का, अय्यर ने 94 गेंदों में 10 चौके और पांच छक्के तथा राहुल ने 64 गेंदों में 11 चौके और चार छक्के लगाए। राहुल आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हुए लेकिन तब तक भारत 400 से ऊपर का स्कोर बना चुका था।
| Tweet![]() |