Maxwell Double Century: क्रिकेट जगत ने ग्लेन मैक्सवेल के दोहरे शतक को बताया महान पारी
क्रिकेट जगत ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल की रिकॉर्ड तोड़ दोहरा शतकीय पारी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास की महान पारी में शुमार करते हुए उनकी प्रशंसा की है।
![]() ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल |
मैक्सवेल की इस पारी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पैट कमिंस ने कहा कि उन्हें लगा कि यह ‘सबसे महान एकदिवसीय पारी’ थी।
ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी रिकी पोंटिंग ने कहा, ‘इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है।’
एडम गिलक्रिस्ट ने कहा, ‘बधाई हो, ग्लेन मैक्सवेल स्पष्ट रूप से अब तक की सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय पारी। मेरी राय में वह हमेशा देखने लायक दुनिया का सबसे रोमांचक खिलाड़ी रहा है।’
सचिन तेंदुलकर ने भी मैक्सवेल की तारीफ की।
उन्होंने अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान की तारीफ करने के बाद मैक्सवेल के लिए कहा, ‘उच्चतम दबाव से लेकर शानदार प्रदर्शन तक। यह मेरे जीवन में देखी गई सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय पारी है।
माइकल वॉन ने कहा, ‘अब तक की सबसे महान एकदिवसीय पारी मैक्सवेल आप कह सकते हैं कि भारत में चल रहे विश्वकप में अब तक की सबसे महान पारी है।’
वसीम अकरम ने कहा, ‘यह निश्चित रूप से मैक्सवेल की सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय पारी है जो मैंने हाल ही में देखी है।’ इयान बिशप ने कहा, ‘मैक्सवेल ने आज रात हमें इस अदभुत खेल की आंतरिक सुंदरता, अप्रत्याशितता और प्रेरक नाटक के बारे में याद दिलाया। धन्यवाद।
| Tweet![]() |