ICC World Cup 2023: बेन स्टोक्स ने जमाया शतक इंग्लैंड ने नीदरलैंड को हराया

Last Updated 09 Nov 2023 06:34:17 AM IST

बेन स्टोक्स की आक्रामक शतकीय पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड ने आईसीसी वनडे विश्व कप मैच में बुधवार को यहां नीदरलैंड को 160 रन से हराकर टूर्नामेंट की दूसरी जीत दर्ज की।


पुणे : नीदरलैंड के खिलाफ शतकीय पारी के दौरान स्ट्रोक लगाते बेन स्टोक्स।

दोनों ही टीमें खिताबी दौड़ से बाहर हैं लेकिन विश्व कप में पाकिस्तान को छोड़कर शीर्ष सात स्थानों पर रहने वाली टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करेगी।गत विजेता टीम इस मैच से पहले 10वें पायदान पर थी लेकिन बड़ी जीत के बाद इंग्लैंड ने तालिका में सातवें स्थान पर पहुंच कर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है।

स्टोक्स ने 83 गेंद में 108 रन की पारी के दौरान छह छक्के और इतने ही चौके लगाये जिससे इंग्लैंड ने नौ विकेट पर 339 रन बनाने के बाद नीदरलैंड की पारी को 37.2 ओवर में 179 रन पर समेट दिया।इंग्लैंड के लिए मोईन अली और राशिद खान ने तीन-तीन विकेट लिये।

नीदरलैंड के लिए तेजा निदामानुरू ने 34 गेंद में नाबाद 41 रन बनाये लेकिन उन्हें कप्तान स्कॉट एडर्वड (42 गेंद में 38 रन) के अलावा किसी और का साथ नहीं मिला। दोनों ने छठे विकेट के लिए 50 गेंद में 59 रन जोड़े। इंग्लैंड को इस मैच में सलामी बल्लेबाज डाविड मलान ने 10 चौके और दो छक्के की मदद से 74 गेंद में 84 रन की पारी खेल तेज शुरुआत दिलाई जबकि स्टोक्स ने मध्यक्रम में टीम को स्थिरता दिलाने के बाद आखिरी ओवरों में तेजी से रन जुटाये।

स्टोक्स को आखिरी ओवरों में वोक्स का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने 45 गेंद में 51 रन बनाये। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 81 गेंद में 129 रन की आक्रामक साझेदारी की। नीदरलैंड की ओर से बास डी लीडे ने 74 रन देकर तीन जबकि आर्यन दत्त और लोगन वैन बीन ने दो-दो विकेट लिये।

लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज एक बार फिर से टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम रहे। पांचवें ओवर में मैक्स ओडोड (पांच) को क्रिस वोक्स ने चलता किया तो छठे ओवर में डेविड विली की गेंद पर कोलिन एकरमैन खाता खोले बगैर विकेटकीपर जोस बटलर को कैच थमा बैठे।

सलामी बल्लेबाजी वेस्ले बारेसी ने दूसरे छोर से कुछ अच्छे शॉट लगाये। उन्होंने 14वें ओवर में मोईन के खिलाफ लगातार गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर टीम के रनों का अर्धशतक पूरा किया। क्रीज पर उनके साथ मौजूद साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने गस एटकिंसन की गेंद को दर्शकों के पास भेजा।

यह साझेदारी खतरनाक हो ही रही थी कि बारेसी दो रन चुराने के चक्कर में गफलत का शिकार होकर रन आउट हो गये। उन्होंने 62 गेंद में 37 रन बनाये। कप्तान बटलर ने 23वें ओवर में गेंद फिर से डेविड विली को थमाई और इस गेंदबाज ने एंगेलब्रेक्ट की 33 रन की पारी को खत्म कर उनका फैसला सही साबित किया।

आदिल राशिद ने डी लीडे (10) को बोल्ड कर इंग्लैंड को पांचवीं सफलता दिलाई लेकिन तेजा निदामानुरु ने क्रीज पर आते ही चौका और फिर छक्का जड़ हाथ खोले। उन्होंने और स्कॉट एडवर्डस ने राशिद और मोईन के खिलाफ कुछ शानदार छक्के लगाकरमैच में नीदरलैंड की वापसी करायी। मोईन ने एडवर्डस को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ने के बाद रोल्फ वान डर मव्रे तो वहीं राशिद ने वैन बीक (दो) और आर्यन दत्त (एक) को आउट कर इंग्लैंड की जीत पक्की कर दी।

इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड को जॉनी बेयरस्टो और मलान ने तेज शुरुआत दिलाई।

स्कोर बोर्ड (मैन ऑफ द मैच : स्टोक्स)

इंग्लैंड
जॉनी बेयरस्टो का मीकेरेन बो आर्यन    15
डाविड मलान रन आउट (एडवर्डस/ बीक)     87
जो रूट बो बीक     28
बेन स्टोक्स का एंगेलब्रेक्ट बो वैन बीक     108
हैरी ब्रुक्स का एकरमैन बो डी लीड     11
जोस बटलर का निदामनुरु बो मीकेरेन     05
मोईन अली का डी लीड बो आर्यन    04
क्रिस वोक्स का एडवर्डस बो डी लीड     51
डेविड विली का एंगेलब्रेक्ट बो डी लीड     06
गस एटकिंसन नाबाद     02
आदिल राशिद नाबाद     01
अतिरिक्त :     21
कुल : (50 ओवर में नौ विकेट पर)     339
विकेट पतन : 1/48, 2/133, 3/139, 4/164 , 5/178,  6/192, 7/321, 8/327, 9/334    गेंदबाजी : आर्यन दत्त 10-0-67-2, लोगान वैन बीक 10-0-88-2, पॉल वान मीकेरेन 10-0-57-1, बास डी लीडे 10-0-74-3, रोलोफ वानडर मर्व 3-0-22-0, कोलिन एकरमैन 7-0-31-0

नीदरलैंड :
वेस्ले वारेसी रनआउट    37
मैक्स ओ डोड का मोइन बो वोक्स    05
कोलिन एकरमैन का बटलर बो विली    00
सिब्रांड इंजेलब्रेच का वोक्स बो विली    33
स्कॉट एडवर्डस का मलान बो मोइन    38
बास डी लीड बो आदिल    10
तेजा निदामानुरु नाबाद    41
लोगान वान बीक का मलान बो आदिल    02
रोलोफ वान डर मर्व आदिल बो मोइन    00
आर्यन दत्त बो आदिल    01
पॉल वान मीकेरेन स्ट बटलर बो मोइन    04
अतिरिक्त :     08
कुल : (37.2 ओवर में सभी आउट)     179
विकेट पतन : 1/12, 2/13, 3/68, 4/90, 5/104, 6/163, 7/166, 8/167, 9/174, 10/179    गेंदबाजी : क्रिस वोक्स 7-0-19-1, डेविड विली 7-2-19-2, गुस एटकिंसन 7-0-41-0, मोइन अली 8.2-0-42-3, आदिल रशीद 8-0-54-3

भाषा
पुणे


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment