Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, कुछ इलाकों में जलभराव से यातायात प्रभावित
राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में जलभराव हुआ और यातायात बाधित हो गया।
![]() |
मौसम विभाग के अनुसार, दिन में अभी और बारिश होने की संभावना है।
राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार सुबह हुई तेज बारिश के कारण कई सड़कों पर जलभराव हो गया हो और हाल ही में बिछाई गई डामर की परत उखड़ने से कई स्थानों पर बने गड्ढों के चलते यातायात जाम हो गया। आईटीओ, ओल्ड रोहतक रोड, दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-आठ), महरौली-बदरपुर रोड, महरौली-गुरुग्राम रोड, पीरागढ़ी से आईएसबीटी(अंतरराज्यीय बस अड्डा), मधुबन चौक, दिल्ली-गाजियाबाद और राष्ट्रीय राजमार्ग-नौ पर कई घंटों तक भारी जाम की स्थिति रही।
महरौली-बदरपुर मार्ग सबसे अधिक प्रभावित रहा, जहां दोपहर तक जाम लगा रहा। लोगों ने घंटों जाम में फंसे होने से जुड़ी अपनी परेशानियां साझा करने के लिए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ का सहारा लिया।
एक यात्री ने कहा, ‘‘मैं सुबह आठ बजे दिल्ली से गुरुग्राम के लिए निकला, हवाई अड्डे के पास घंटों जाम में फंसा रहा। भीषण जाम था। दो घंटे में सिर्फ 18 किलोमीटर ही दूरी तय कर पाया।’’
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), सफदरजंग अस्पताल और आश्रम की ओर जाने वाली सड़कों समेत दक्षिणी दिल्ली के कई हिस्सों में जाम लगा रहा। कई लोगों ने दिल्ली यातायात पुलिस पर समय पर अलर्ट जारी न करने या स्थिति को संभालने के लिए पुलिस कर्मियों को तैनात न करने का आरोप भी लगाया।
एक यात्री ने कहा, ‘‘दिल्ली पुलिस या दिल्ली यातायात पुलिस का एक भी कर्मी मदद के लिए मौजूद नहीं है। महरौली-बदरपुर रोड पर भारी जलभराव के कारण कई लोग घंटों फंसे रहे।’’
दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के लिए सामान्य तापमान है तथा अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान है।
दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 83 प्रतिशत दर्ज की गई।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 103 दर्ज किया गया जो मध्यम श्रेणी में आता है।
सीपीसीबी के अनुसार, एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच ‘‘अच्छा’’, 51 से 100 के बीच ‘‘संतोषजनक’’, 101 से 200 के बीच‘‘मध्यम’’, 201 से 300 के बीच ‘‘खराब’’, 301 से 400 के बीच ‘‘बहुत खराब’’ और 401 से 500 के बीच ‘‘गंभीर’’ माना जाता है।
| Tweet![]() |