ICC World Cup 2023 : विराट कोहली महान खिलाड़ी, इस पीढ़ी के खिलाड़ियों के लिए किए मानदंड स्थापित, बोले राहुल द्रविड़

Last Updated 06 Nov 2023 06:56:45 AM IST

ICC World Cup 2023 : भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने रविवार को अपना 35वां जन्मदिन मना रहे विराट कोहली (Virat Kohli) को खेल का महान खिलाड़ी करार देते हुए कहा कि उनके प्रदर्शन ने उनकी पीढी के खिलाड़ियों के लिए मानक स्थापित किए हैं।


भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़

भारत के पूर्व कप्तान कोहली ने खेल के सभी प्रारूपों में अनगिनत रिकॉर्ड बनाए हैं और ऐसा करना जारी रखा है। वह मौजूदा विश्व कप में शानदार लय में है।

द्रविड़ ने कहा, ‘विराट खेल के दिग्गज हैं, खासकर क्रिकेट के इस प्रारूप (वनडे) में। मुझे लगता है कि खेल के सभी प्रारूप में वह जिस तरह से मैच को खत्म करते हैं वह उन्हें विशेष बनाता है।

उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में अपने प्रदर्शन ने संभवत: अपनी पीढी के क्रिकेटरों के लिए एक मानक स्थापित किया है।’

अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अिन ने माना कि कोहली ने भारतीय क्रिकेट में सोचने के तरीके और खिलाड़ियों की मानसिकता बदलने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा, ‘कोहली ने भारतीय क्रिकेट के बारे में सोचने के तरीके को बदल दिया है।

उन्होंने बल्लेबाज के लिए खेल को समझने और तैयारी करने के अंदाज को बदल दिया।’ युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने रनों के लिए कोहली की भूख और जुनून की सराहना की और कहा, ‘खेल के प्रति उनका रवैया और जुनून अद्वितीय है। मैंने किसी को भी विराट कोहली जितना जुनूनी  नहीं देखा।’

भाषा
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment