PAK vs NZ, ICC World Cup 2023: फखर जमां के आतिशी शतक की बदौलत विश्व कप में पाकिस्तान रेस में बरकरार
पाकिस्तान ने सलामी बल्लेबाज फखर जमां (नाबाद 126 रन) के तूफानी शतक की बदौलत शनिवार को यहां बारिश से प्रभावित विश्व कप मैच में न्यूजीलैंड को डकवर्थ लुईस पद्धति (डीएलएस) से 21 रन से हराकर अपनी सेमीफाइनल उम्मीद कायम रखी।
![]() फखर जमां शतक जड़ने के बाद |
न्यूजीलैंड ने बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद रचिन रविंद्र (108 रन) के शतक और कप्तान केन विलियमसन (95 रन) के अर्धशतक से छह विकेट पर 401 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान को बार बार हुई बारिश के कारण 41 ओवर में 342 रन का संशोधित लक्ष्य मिला लेकिन फिर बारिश आ गयी। तब तक पाकिस्तान ने 25.3 ओवर में एक विकेट गंवाकर 200 रन बना लिये थे।
उसके लिए तब जमां 126 रन (81 गेंद, 11 छक्के, आठ चौके) और कप्तान बाबर आजम नाबाद 66 रन (63 गेंद, छह चौके, दो छक्के) बनाकर खेल रहे थे। पाकिस्तान डीएलएस स्कोर के हिसाब से 21 रन से आगे चल रहा था जिससे उसने दो जरूरी अंक हासिल किये। 25.3 ओवर में न्यूजीलैंड ने 179 रन बनाये थे। पाकिस्तान के अब आठ मैचों में आठ अंक हो गये हैं जो न्यूजीलैंड के बराबर हैं। आस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के भी आठ आठ अंक हैं। लेकिन नेट रन रेट के हिसाब से आस्ट्रेलिया तीसरे और न्यूजीलैंड चौथे स्थान पर है।
पाकिस्तान ने सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक (04) का विकेट सस्ते में गंवा दिया लेकिन इसके बाद जमां और बाबर ने कोई झटका नहीं लगने दिया। जमां ने ट्रेंट बोल्ट के तीसरे ओवर में दो चौके और एक छक्का जड़कर अपने इरादे जाहिर कर दिये थे जिसके बाद बाबर भी इसी लय में बल्लेबाजी करने लगे। जब पहली बार बारिश आयी तब भी पाकिस्तानी टीम 21.3 ओवर में एक विकेट पर 160 रन बनाकर डीएलएस स्कोर से 10 रन से आगे थी।
इसके बाद फिर मैच शुरू हुआ और उन्हें 41 ओवर में 342 रन का लक्ष्य मिला। इस ब्रेक का जमां की लय पर कोई असर नहीं पड़ा। ईश सोढी ने दो ओवर में 32 रन गंवा दिये जिसमें जमां ने दो गगनचुंबी छक्के जड़े थे। फिर से तेज बारिश शुरू हो गयी और तब भी पाकिस्तानी टीम 21 रन से आगे थी।
इससे पहले चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन दमदार नहीं रहा और वे ज्यादा ‘वैरिएशन’ नहीं कर सके जिससे रविंद्र और विलियमसन ने न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद दूसरे विकेट के लिए 180 रन की साझेदारी से बड़े स्कोर की मजबूत नींव रखी। रविंद्र ने 94 गेंद में 15 चौके और एक छक्के से टूर्नामेंट में अपना तीसरा शतक जड़ा जबकि विलियमसन ने 79 गेंद में 10 चौके और दो छक्के जड़े। यह इस टूर्नामेंट में दूसरी बार है जब स्कोर 400 रन के पार पहुंचा। नयी दिल्ली में दक्षिण अफ्रीका ने पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ पांच विकेट पर 428 रन बनाकर 2015 में आस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। पिछले तीन मैचों में हार का सामना करने वाली न्यूजीलैंड टीम के लिए रविंद्र और विलियमसन ने जिम्मेदारी से खेलते हुए 142 गेंद में 180 रन की साझेदारी निभायी।
न्यूजीलैंड
डेवोन कॉनवे का रिजवान बो हसन अली 35
रचिन रविंद्र का सऊद शकील बो वसीम 108
केन विलियम्सन का जमां बो इफ्तिखार 95
डेरिल मिचेल बो हारिस रऊफ 29
मार्क चैपमैन बो वसीम 39
ग्लेन फिलिप्स बो वसीम 41
मिचेल सैंटनर नाबाद 26
टॉम लैथम नाबाद 02
अतिरिक्त : 26
कुल : (50 ओवर में छह विकेट पर) 401
विकेट पतन : 1-68, 2-248, 3-261, 4-318, 5-345, 6-388
गेंदबाजी : शाहीन शाह अफरीदी 10-0-90-0, हसन अली 10-0-82-1, इफ्तिखार अहमद 8-0-55-1, हारिस रऊफ 10-0-85-1, मोहम्मद वसीम 10-0-60-3, आगा सलमान 2-0-21-0
पाकिस्तान
अब्दुल्लाह शफीक का विलियमसन बो साउदी 04
फखर जमां नाबाद 126
बाबर आजम नाबाद 66
अतिरिक्त : 04
कुल : (25.3 ओवर में एक विकेट पर) 200
विकेट पतन : 1-6
गेंदबाजी : ट्रेंट बोल्ट 6-0-50-0, टिम साउदी 5-0-27-1, मिचेल सैंटनर 5-0-35-0, ग्लेन फिलिप्स 5-1-42-0, ईश सोढी 4-0-44-0, डेरिल मिचेल 0.3-0-1-0
| Tweet![]() |