AUS vs ENG, ICC World Cup 2023: आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को विश्व कप से किया बाहर
AUS vs ENG, ICC World Cup 2023: लेग स्पिनर एडम जंपा की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को यहां अपने चिर प्रतिद्वंदी और पिछली बार के चैंपियन इंग्लैंड को 33 रन से हराकर उसे विश्व कप से बाहर करके सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को पंख लगाए।
![]() आस्ट्रेलियाई गेंदबाज एडम जम्पा विकेट चटकाने के बाद साथियों के साथ खुशी मनाते हुए। |
आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए और उसकी टीम 49.3 ओवर में 286 रन पर आउट हो गई। इस टूर्नामेंट में लगातार खराब प्रदर्शन करने वाली इंग्लैंड के लिए यह स्कोर भी पहाड़ जैसा बन गया और उसकी टीम 48.1 ओवर में 253 रन बनाकर आउट हो गई।
आस्ट्रेलिया की सात मैच में यह पांचवीं जीत है जिससे उसके 10 अंक हो गए हैं और उसने तीसरे नंबर पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। इंग्लैंड की यह सात मैच में छठी हार है, जिससे उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की धुंधली उम्मीद भी समाप्त हो गई है।
मार्नस लाबुशेन (83 गेंद पर 71 रन) ने स्टीव स्मिथ (52 गेंद पर 44) के साथ तीसरे विकेट के लिए 75 और कैमरन ग्रीन (52 गेंद पर 47) के साथ पांचवें विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटकों से उबारने का प्रयास किया। मार्कस स्टोइनिस (32 गेंद पर 35) और एडम जंपा (19 गेंद पर 29) ने उपयोगी योगदान दिया। इंग्लैंड की तरफ से क्रिस वोक्स ने 54 रन देकर चार विकेट लिए। उनके अलावा आदिल राशिद और मार्क वुड ने दो-दो विकेट हासिल किए लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाज फिर से नहीं चल पाए।
बेन स्टोक्स (90 गेंद पर 64, दो चौके, तीन छक्के) ने डाविड मलान (64 गेंद पर 50) के साथ तीसरे विकेट के लिए 84 और मोईन अली (43 गेंद पर 42) के साथ पांचवें विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की। वोक्स (32) और राशिद (20) हार का अंतर ही कम कर पाए। एडम जंपा ने 10 ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट लिए। कप्तान पैट क¨मस, मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने दो-दो विकेट लिए।
स्टार्क ने पारी की पहली गेंद पर जॉनी बेयरस्टो को विकेट के पीछे कैच कराया। ऑस्ट्रेलिया ने इसी ओवर में जो रूट के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील पर रिव्यू गंवाया। स्टार्क के तीसरे ओवर में लाबुशेन के कहने पर लिया गया कैच का रिव्यू हालांकि आस्ट्रेलिया के पक्ष में गया और रूट को 13 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा।
मलान और स्टोक्स ने इसके बाद सतर्कता और आक्रामकता का अच्छा नमूना पेश किया और 22 ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। मलान हालांकि अर्धशतक पूरा करने के तुरंत बाद लांग लेग पर कैच दे बैठे। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया।
कप्तान जोस बटलर (01) फिर से नहीं चल पाए और जंपा की गेंद को हवा में उड़ाने के चक्कर में पवेलियन लौट गये। इससे अंग्रेजों का स्कोर चार विकेट पर 106 रन हो गया। स्टोक्स ने अपनी पारी का दूसरा छक्का लगाकर 74 गेंद पर 50 रन की संख्या पार की। जंपा ने हालांकि उनके तेवरों पर जल्द ही विराम लगा दिया जबकि क¨मस ने लियम लि¨वगस्टोन (02) को अपना दूसरा शिकार बनाया। जंपा ने मोइन खान को वार्नर के हाथों कैच करा कर इंग्लैंड की रही सही उम्मीद भी समाप्त कर दी।
स्कोर बोर्ड
आस्ट्रेलिया पारी
ट्रेविस हेड का रूट बो वोक्स 11
डेविड वार्नर का विली बो वोक्स 15
स्टीव स्मिथ का मोईन बो राशिद 44
मार्नस लाबुशेन पगबाधा वुड 71
जोश इंग्लिस का मोईन बो राशिद 03
कैमरून ग्रीन बो विली 47
मार्क्स स्टोइनिस का बेयरस्टो बो लि¨वगस्टोन 35
पैट क¨मस का मलान बो वुड 10
मिशेल स्टार्क का मोईन बो वोक्स 10
एडम जम्पा का बटलर बो वोक्स 29
जोश हेजलवुड नाबाद 01
अतिरिक्त 10
कुल : (49.3 ओवर में सभी आउट) 286
विकेट पतन : 1-11, 2-38, 3-113, 4-117, 5-178, 6-223, 7-241, 8-247, 9-285
गेंदबाजी : विली 10-1-48-1, वोक्स 9.3-0-54-4, वुड 10-0-70-2, लि¨वगस्टोन 6-0-42-1, मोईन 4-0-28-2, राशिद 10-0-38-2
इंग्लैंड :
जॉनी बेयरस्टो का इंग्लिस बो स्टार्क 00
डाविड मलान का हेड बो क¨मस 50
जो रूट का इंग्लिस बो स्टार्क 13
बेन स्टोक्स का स्टोइनिस बो जम्पा 64
जोस बटलर का ग्रीन बो जम्पा 01
मोईन अली का वार्नर बो जम्पा 42
लियाम लि¨वगस्टोन का स्थानापन्न बो क¨मस 02
क्रिस वोक्स का लाबुशेन बो स्टोइनिस 32
डेविड विली का जम्पा बो हेजलवुड 15
आदिल राशिद का इंग्लिस बो हेजलवुड 20
मार्क वुड नाबाद 00
अतिरिक्त 14
कुल : (49.1 ओवर में सभी आउट) 253
विकेट पतन : 1-0, 2-19, 3-103, 4-106, 5-169, 6-174, 7-186, 8-216, 9-253
गेंदबाजी : स्टार्क 10-0-66-2, हेजलवुड 9.1-1-49-2, क¨मस 10-0-49-0, जम्पा 10-0-21-3, हेड 5-0-28-0, स्टोइनिस 4-0-34-1
| Tweet![]() |