PAK vs BAN, ICC World Cup 2023 : बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का लिया फैसला
कोलकाता में आईसीसी विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) के 31वां मैच के दिन रात के मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ बांग्लादेश (Bangladesh) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
![]() बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया |
इस मैदान की सामने की बाउंड्री 74 मीटर है। एक तरफ की स्क्वायर बाउंड्री केवल 59 मीटर की है, लेकिन दूसरे तरफ की स्क्वायर बाउंड्री 69 मीटर लंबी है।
पिच रिपोर्ट के बारे में वकार यूनुस और दीपदास गुप्ता ने बताया कि पिच पर घास नहीं है। छोटी-छोटी दरारें भी नजर आ रही हैं। दोनों टीमों के पास अच्छी स्पिन है और स्पिनर्स को मदद भी मिलेगी। दूसरी पारी में बल्लेबाज़ों को थोड़ी समस्या हो सकती है।
टीमें इस प्रकार हैं-
पाकिस्तान टीम: अब्दुला शफीक, फ़ख़र ज़मान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिख़ार अहमद, आग़ा सलमान, उसामा मीर, शाहीन शाह अफ़रीदी, वसीम जूनियर, हारिस रउफ।
बांग्लादेश टीम: लिटन दास, तन्जिद हसन, नजमुल हुसैन शांतो, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, महमुदउल्लाह, मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम।
| Tweet![]() |