DRS ,फैसले पर भड़के हरभजन, कहा गलत अम्पायरिंग से पाकिस्तान हारा साऊथ अफ्रीका से
टर्मिनेटर के नाम से मशहूर क्रिकेट इंडिया के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह क्रिकेट के कुछ नियमों से नाख़ुश हैं।
![]() Harbhajan Singh |
उनका मानना है कि बॉल अगर स्टंप पर लग जाती है तो वह बैटर आउट है चाहे अम्पायर ने उसे नॉट आउट ही क्यों ना करार दिया हो। हरभजन सिंह का यह विरोध साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के मैच के बाद देखने को मिला। उन्होंने आईसीसी को टैग करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया। यहां बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के 26वें मुकाबले में शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ एक रोमांचक जीत दर्ज की। साउथ अफ्रीका भले ही पाकिस्तान को 1 विकेट से हराने में कामयाब रही, लेकिन हर कोई यह कह रहा है कि 'खराब अंपायरिंग' के कारण दक्षिण अफ्रीका जीतने में सफल रहा नहीं तो पाकिस्तान की जीत तो हो चुकी थी। ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी पाकिस्तान की हार का ठीकरा 'खराब अंपायरिंग' पर फोड़ा है।
हरभजन सिंह ने मैच खत्म होने के बाद आईसीसी को टैग करते हुए एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि खराब अंपायरिंग और खराब नियमों के कारण पाकिस्तान को यह मैच गंवाना पड़ा। इस नियम को बदलना चाहिए। अगर गेंद स्टंप पर लग रही है तो बल्लेबाज आउट है फिर चाहे फील्ड अंपायर आउट दे या फिर नॉटआउट। अगर टेक्नोलॉजी के जरिए इसका फैसला नहीं किया जा रहा तो इसका क्या फायदा। हरभजन सिंह ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आज कौन जीता और कौन हारा? मेरे लिए यह मायने नहीं रखता कि मैच कौन खेल रहा है, लेकिन यह नियम ठीक नहीं है। कल को ये भारत के साथ भी हो सकता है। अम्पायर की गलती की वजह से अगर हम फाइनल हार गए तो क्या होगा?
बता दें कि हरभजन सिंह ने अंपायर के जिस फैसले पर सवाल उठाया है वह ऐसा गलत फैसला था कि उससे पाकिस्तान की झोली में आई जीत दक्षिण अफ्रीका के पाले में चली गई। दरअसल, दक्षिण अफ्रीकी पारी के 46वें ओवर की आखिरी गेंद पर तबरेज शम्सी के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील हुई। हारिस रऊफ यह ओवर डाल रहे थे। फील्ड अंपायर ने नॉटआउट करार दिया। पाकिस्तान ने रिव्यू लिया और डीआरएस में फैसला अंपायर्स कॉल करार दिया। गेंद स्टंप पर कुछ बद तक लग रही थी।
| Tweet![]() |