World Cup इतिहास में ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी जीत, नीदरलैंड्स को 309 रनों से हराया

Last Updated 25 Oct 2023 09:05:31 PM IST

दिल्ली में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के 24वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने नया इतिहास रच दिया है। वनडे वर्ल्ड कप में कंगारू टीम ने नीदरलैंड पर 309 रन से जीत दर्ज की। यह वर्ल्ड कप इतिहास में किसी भी टीम की रन के लिहाज से अब तक की सबसे बड़ी जीत है।


World Cup इतिहास में ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी जीत

सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (104) और आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (106) के शानदार शतकों तथा स्टीव स्मिथ (71) और मार्नस लाबुशेन (62) के अर्धशतकों से ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स के खिलाफ बुधवार को विश्व कप मुकाबले में 50 ओवर में आठ विकेट पर 399 रन बनाए थे।

बड़े स्कोर के दबाव में नीदरलैंड की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही। उनका टॉप ऑर्डर पावरप्ले में ही चलता बना। 400 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की टीम 21 ओवर में 90 रनों पर ही सिमट गई।

ऑस्ट्रेलिया के लिए स्पिनर एडम जाम्पा ने 4 और मिचेल मार्श ने 2 विकेट लिए। जबकि, अन्य गेंदबाजों के खाते में 1-1 विकेट आया।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment