IND vs NZ ICC World Cup : भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया
भारत और न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला में खेले जा रहे विश्व कप 2023 के 21वें मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया।
![]() भारत बनाम न्यूजीलैंड |
भारत ने अपनी टीम में दो बदलाव किये हैं, हार्दिक पांड्या पैर में चोट लगने के कारण आज के मैच से बाहर हो गया उनकी जगह मोहम्मद शमी को मैच में जगह दी गयी है। शार्दुल ठाकुर की जगह सूर्य कुमार यादव को बुलाया गया है।
बता दें इस विश्व कप में दोनों ही टीमें एक भी मैच नहीं हारी हैं।
दोनों ही टीमों ने 4-4 मैच खेले हैं।
टॉस जीतने के बाद रोहित शर्मा ने कहा : कल ट्रेनिंग में हमने देखा था कि ओस जल्दी पड़ने लगती है। पिच अच्छी दिख रही है। बीती हुई बातों को भुलाकर मोमेंटम जारी रखना होगा। धर्मशाला ऐसी जगह है जहां हर कोई आकर क्रिकेट खेलना चाहता है। यहां का मौसम और स्टेडियम दोनों खूबसूरत है। हार्दिक चोट के कारण उपलब्ध नहीं हैं और शार्दुल भी बाहर हैं। सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी को लाया गया है।
टॉम लेथम: हम भी पहले गेंदबाज़ी करना पसंद करते। सतह अच्छी है और हम जानते हैं कि ओस पड़ेगी। सबसे जरूरी बात है कि हम जो भी करें वो अच्छे से करना होगा। हम एक नए ग्राउंड में हैं तो हमें नई परिस्थितियों से जल्दी से जल्दी तालमेल बैठाना होगा। हमने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।
| Tweet![]() |