NZ vs AFG ICC World Cup : एकतरफा मुकाबले में न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 149 रन से हराया

Last Updated 19 Oct 2023 07:27:33 AM IST

NZ vs AFG : न्यूजीलैंड के बारे में अब किसी को शक नहीं होना चाहिए कि अब इस टीम ने विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग पक्का कर लिया है। तीन बल्लेबाजों के अर्धशतक और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन ने न्यूजीलैंड को एक और शानदार जीत दिला दी। बुधवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में पिछली बार की उपविजेता न्यूजीलैंड ने एकतरफा मुकाबले में अफगानिस्तान को 149 रन से हरा दिया।


चेन्नई : अर्धशतकीय पारियों के दौरान कप्तान टॉम लैथम और ग्लेन फिलिप्स।

लगातार चार जीत से न्यूजीलैंड अंक तालिका में फिर पहला स्थान बना लिया है। अफगानिस्तान ने पिछले मैच में इंग्लैंड को हराया था लेकिन इस मैच में उसने पिछले मुकाबले की कोई झलक नहीं दिखाई। जवाब में जीत के लिए अफगानिस्तान को 289 रन बनाने थे पर पूरी टीम 34.4 ओवर में 139 रन बनाकर आउट हो गई। अफगानिस्तान की ओर से रहमत शाह केवल थोड़े समय तक जमे रहे, लेकिन उनका योगदान भी मात्र 36 रन का रहा। बाकी बल्लेबाज न्यूजीलैंड के गेंदबाजो को झेल नहीं पाए।  

न्यूजीलैंड की ओर से मिशेल सेंटनर और लोकी फर्गुसन ने तीन-तीन और ट्रेंट बोल्ट ने दो विकेट हासिल किए। इस दौरान मिचेल सैंटनर ने मोहम्मद नबी को आउट कर अपना 100 विकेट पूरा किया। इसके अलावा मैट हैनरी और रचिन रविंद्र ने एक-एक विकेट लिया।

ओपनर रहमानुल्लाह गुजराब (11) और इब्राहिम जदरान (14) संघर्ष करते नजर आए और पहले विकेट के लिए महज 27 रन की साझेदारी ही कर सके। दोनों ओपनर टीम के 27 के स्कोर पर आउट होकर पैवेलियन लौट गए। हशमतुल्लाह शहीदी आठ रन, ओमरजई 27 रन, इकराम अलीखिल नाबाद 19 रन, मोहम्मद बनी सात रन, राशिद खान आठ रन भी सस्ते में आउट हो गए।

इससे पहले न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट पर 288 रन का स्कोर खड़ा का लिया। कप्तान टॉम लैथम के अलावा विल यंग और ग्लैन फिलिप्स ने अपने अर्धशतकों की बदौलत टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। न्यूजीलैंड की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही। उसने 30 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट खो दिया, लेकिन इसके बाद आने वाले बल्लेबाजों ने धैर्य से खेलते हुए टीम का स्कोर आशा के अनुरूप बढ़ाया।

न्यूजीलैंड की पारी की विशेषता कप्तान टॉम लैथम और ग्लेन फिलिप्स के बीच 144 रन की साझेदारी रही। दोनों ने इस दौरान चेपॉक में पांचवें  विकेट के लिए रिकॉर्ड स्थापित किया। इसके अलावा रचिन रविंद्र और विल यंग ने भी दूसरे विकेट के लिए 79 रन जोड़े।

कीवियों के लिए ओपनर विल यंग ने लगातार दूसरा अर्धशतक जमाया। पिछले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ उनको खेलने का मौका नहीं मिला था, लेकिन अब जबकि एक बार फिर से केन विलियमसन अगले कुछ मैचों के लिए बाहर हो चुके हैं, तब वापसी करते हुए यंग ने इस मौका को नहीं गंवाया और 64 गेंदों पर 54 रन बना डाले। दूसरी ओर ग्लेन फिलिप्स ने टीम की ओर से सबसे ज्यादा 71 रन का योगदान किया।

स्कोर बोर्ड

न्यूजीलैंड -
डेवोन कॉन्वे पगबाधा बो. मुजीब उर रहमान     20
विल यंग का. अलिखिल बो. ओमरजाई     54
रचिन रविंद्र बो. ओमरजाई     32
डेरिल मिशेल का. जदरान बो. राशिद     01
टॉम लैथम बो. नवीन उल हक    68
ग्लेन फिलिप्स का. राशिद बो. नवीन उल हक    71
मार्क चैपमैन (नाबाद)    25
मिशेल सेंटनेर (नाबाद)    07   
अतिरिक्त -      10
कुल - (50 ओवर में छह विकेट पर)     288
विकेटपतन - 1/30, 2/109, 3/110, 4/110, 5/254, 6/256 गेंदबाजी - मुजीब उर रहमान 10-0-57-1, फारुखी 7-0-39-0, नवीन उल हक 8-0-48-2, नबी 8-1-41-0, राशिद खान 10-0-43-1, ओमरजाई 7-0-56-2

अफगानिस्तान -
रहमानुल्लाह गुरबाज बो. मैट हेनरी     11
इब्राहिम जदरान का. सैंटनर बो. बोल्ट     14
रहमत शाह का. एंड बो, रविंद्र     36
हशमतुल्लाह शहीदी का. सैंटनर बो. फग्यरूसन     08
अजमतुल्लाह ओमरजई का. लैथम बो. बोल्ट     27
इकराम अलीखिल (नाबाद)    19
मोहम्मद नबी  बो. सैंटनर     07
राशिद खान का. मिशेल बो. फग्यरूसन     08
मुजीब उर रहमान का. यंग बो. फग्यरूसन     04
नवीन उल हक का. चैपमैन बो. सैंटनर     00
फजलहक फारुखी का. मिशेल बो. सैंटनर     00
अतिरिक्त -     05
कुल - (34.4 ओवर में सभी आउट)     139
विकेटपतन -1/27, 2/27, 3/43, 4/97, 5/107, 6/125, 7/134, 8/138, 9/139
गेंदबाजी - ट्रेंट बोल्ट 7-1-18-2, मैट हेनरी 5-2-16-1, मिशेल सैंटनर 7.4-0-39-3, लॉकी फर्ग्युसन 7-1-19-3, ग्लेन फिलिप्स 3-0-13-0, रचिन रविंद्र 5-0-34-1

समयलाइव डेस्क
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment