नरेंद्र मोदी स्टेडियम की सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम-पुलिस आयुक्त

Last Updated 14 Oct 2023 01:25:06 PM IST

INDvsPAK मैच के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है।


Narendra Modi Stadium Full Security

अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह मलिक ने कहा है कि सभी जरूरी जगहों पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर ,होटल जहां पर खिलाड़ी रह रहे हैं, और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है!

लगभग 2500 पुलिसकर्मियों को स्टेडियम के अंदर और बाहर तैनात कर  दिया गया है। मालिक ने बताया कि यदि आप सभी क्षेत्रों को जोड़ते हैं, तो हमने 7000 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया है। हमारे पास आरएएफ की तीन कंपनियां हैं, जिनमें से एक कंपनी मैच की सुरक्षा में तैनात हैं और शेष दो संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात हैं।

इसके अलावा एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और एनएसजी  टीमें भी यहां अलग-अलग स्थानों पर सुरक्षा में लगाई गईं हैं। यहां बता दें कि इंडिया और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को देखने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, रजनीकांत और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर भी पहुंच चुके हैं।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment