INDvsPAK WC: फैंस पर छाई मैच की खुमारी, कहीं हवन तो कहीं तैयार की 20 फुट रंगोली
Ind vs Pakistan: जब भी भारत-पाकिस्तान मुकाबले का जिक्र होता है तो क्रिकेट प्रेमियों, फैंस के बीच उत्साह काफी बढ़ जाता है। आज दुनिया के बड़े क्रिकेट नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान आठवीं बार आपस में टकराएंगे।
![]() |
दोनों टीमों को लेकर पूरा देश उत्साहित है। बड़ों सेलेकर छोटे बच्चों में भी ये उत्साह देखा जा रहा है। इस मैच को लेकर कहीं लोगों ने भारत की जीत के लिए हवन शुरू कर दिया है तो कहीं लोग पेंटिंग बनाकर इंडियन क्रिकेट टीम को सपोर्ट कर रहे हैं।
वहीं कहीं फैंस गंगा आरती करके भारत की जीत की मनोकामना कर रहें हैं और साथ ही स्टेडियम के बाहर नारे लगाकर टीम को प्रोत्साहित करने की कोशिश कर रहें है।
मध्य प्रदेश में भारत बनाम पाकिस्तान विश्व कप मैच से पहले उज्जैन के महाकाल मंदिर में विशेष पूजा की गई।
#WATCH मध्य प्रदेश: भारत बनाम पाकिस्तान विश्व कप मैच से पहले उज्जैन के महाकाल मंदिर में विशेष पूजा की जा रही है। pic.twitter.com/AZE4m1Uecp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 14, 2023
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ICC विश्व कप मैच के चलते प्रशंसकों ने भारत की जीत के लिए गंगा आरती की, इतना ही नहीं कानपुर में इंडियन क्रिकेट टीम को प्रोत्साहित करने और जीत की मनोकामना करते हुए भगवान संकट मोचन के मंदिर में लोगों ने हवन भी किए।
पटना में भारत की जीत के लिए क्रिकेट फैंस ने हवन किया।
#WATCH बिहार: आज भारत बनाम पाकिस्तान विश्व कप मैच से पहले क्रिकेट प्रशंसकों ने पटना में भारत की जीत के लिए हवन किया। pic.twitter.com/2P9ckZzQXx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 14, 2023
वहीं यूपी के मुरादाबाद में आज के इस मैच से पहले टीम इंडिया को प्रोत्साहित करने के लिए स्कूली बच्चों ने विश्व कप की 20 फुट लंबी रंगोली तैयार की है।
उत्तर प्रदेश: भारत-पाकिस्तान ICC विश्व कप मैच से पहले टीम इंडिया को प्रोत्साहित करने के लिए स्कूली बच्चों ने मुरादाबाद में विश्व कप की 20 फुट लंबी रंगोली तैयार की। pic.twitter.com/q0UxPXkFMY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 14, 2023
नारे लगाकर कर रहे प्रोत्साहित: इस मुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रेमी इस कदर टीम को प्रोत्साहित करने में लगा है कि वह कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता। गुजरात में भी भारत-पाकिस्तान विश्व कप मैच को लेकर फैंस ने टीम इंडिया को चीयर अप करने के लिए नारे लगाए।
#WATCH गुजरात: आज होने वाले भारत-पाकिस्तान ICC विश्व कप मैच से पहले प्रशंसकों ने अहमदाबाद में टीम इंडिया के लिए नारे लगाए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 14, 2023
(वीडियो नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर से है) pic.twitter.com/y7aVN00vly
| Tweet![]() |