World Cup 2023 : भारत के मैचों के लिए टिकट की बुकिंग 31 अगस्त से शुरू होगी

Last Updated 30 Aug 2023 09:04:03 PM IST

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड (आईसीसी) ने बुधवार को बताया कि चेन्नई, दिल्ली और पुणे में होने वाले भारत के मैचों के टिकट गुरुवार (31 अगस्त) की रात 8 बजे से लाइव होंगे।


World Cup 2023 : भारत के मैचों के लिए टिकट की बुकिंग 31 अगस्त से शुरू होगी

भारत में पांच अक्टूबर से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप के टिकटों की बिक्री जारी है। टिकट आधिकारिक वेबसाइट (Tickets.cricketworldcup.com) पर उपलब्ध होंगे।

भारत को 8 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है। फिर, 11 अक्टूबर को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत का मुकाबला अफगानिस्तान से होगा। इसके बाद 19 अक्टूबर को भारत पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (एमसीए) में बांग्लादेश से भिड़ेगा।

वर्ल्ड कप में भारत के अन्य मुकाबलों के टिकट 1, 2 और 3 सितंबर को बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

1 सितंबर को धर्मशाला, लखनऊ और मुंबई में भारत के मैचों के टिकट लाइव होंगे। फिर, 2 सितंबर को बेंगलुरु और कोलकाता में होने वाले भारत के मैचों के टिकटों की बिक्री होगी। जबकि, अहमदाबाद में होने वाले मैच के टिकट 3 सितंबर को लाइव होंगे।

सेमीफाइनल और फाइनल के टिकट 15 सितंबर को लाइव होंगे।

इससे पहले टूर्नामेंट में गैर-भारतीय मैचों के टिकट 24 अगस्त (मास्टरकार्ड उपयोगकर्ताओं के लिए) और आम जनता के लिए 25 अगस्त से शुरू हुए थे।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment