भारतीय टीम में जीत की भूख और जज्बे की कमी

Last Updated 15 Aug 2023 11:40:18 AM IST

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने सोमवार को हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली टीम की वेस्ट इंडीज के हाथों टी-20 सीरीज में मिली हार की आलोचना करते हुए कहा कि यह ‘बहुत ही सामान्य सीमित ओवरों की टीम है’ जो ‘भ्रम में जी रही’ है।


भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद

वेस्ट इंडीज ने पांचवें टी-20 मैच में भारत को आठ विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज जीत ली जबकि मेहमान टीम ने वापसी करते हुए 2-2 से बराबरी हासिल कर ली थी।

प्रसाद हाल के समय में टीम के बारे में अपनी राय देने में काफी मुखर रहे हैं और वह इस नतीजे से काफी नाराज दिखे। प्रसाद ने ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, ‘भारतीय टीम पिछले कुछ समय से बहुत ही सामान्य सीमित ओवर की टीम रही है। कुछ महीने पहले टी-20 वि कप के लिए क्वालीफाई करने में विफल रही वेस्ट इंडीज टीम ने उन्हें हरा दिया। हम वनडे सीरीज में बांग्लादेश से भी हार गए। उम्मीद करता हूं कि वे कोई भी बेवकूफी भरा बयान देने के बजाय आत्ममंथन करेंगे।’

हालांकि वेस्ट इंडीज की टीम हाल में 2023 आईसीसी वनडे वि कप के लिए क्वालीफाई करने में विफल रही, लेकिन वह हमेशा ही छोटे प्रारूप में मजबूत टीम रही है। वेस्ट इंडीज ने आईसीसी टी-20 वि कप के कुछ चरण जीते भी हैं और मौजूदा रैंकिंग में टीम सातवें स्थान पर काबिज है जबकि भारतीय टीम शीर्ष पर है। हाल के वेस्ट इंडीज के उतार चढ़ाव भरे प्रदर्शन का जिक्र करते हुए प्रसाद ने कहा कि यह देखकर उन्हें काफी दुख हुआ कि भारतीय टीम उनके खिलाफ खेलने में जूझ रही थी।

प्रसाद ने कहा, ‘50 ओवर ही नहीं बल्कि वेस्ट इंडीज पिछले साल अक्टूबर-नवम्बर के टी-20 वि कप के लिए (सुपर 12) में क्वालीफाई करने में भी विफल रही थी। यह देखकर दुख होता है कि भारत ने इतना खराब प्रदर्शन किया। जीत के लिए भूख और जज्बा नहीं दिख रहा और हम एक भ्रम में जी रहे हैं।’ प्रसाद ने टी-20 कप्तान हार्दिक की भी आलोचना की और कहा कि वह ऐसे दिख रहे थे जैसे उन्हें कुछ समझ ही नहीं आ रहा। उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा, ‘भारत को अपने कौशल में सुधार करना होगा। टीम में जीत भी भूख और जज्बे की कमी है और अकसर कप्तान अनजान दिख रहा था। गेंदबाज बल्लेबाजी नहीं कर सकते, बल्लेबाज गेंदबाजी नहीं कर सकते। महत्वपूर्ण है कि हां में हां मिलाने वालों को नहीं देखे कि कोई आपका पसंदीदा खिलाड़ी है बल्कि व्यापक भलाई को देखें।’

भाषा
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment