IND vs WI: वेस्टइंडीज से लगातार दो T20 मैच हारा भारत, निराश दिखे हार्दिक पांड्या ने बताया टीम में क्या है कमी

Last Updated 07 Aug 2023 12:58:14 PM IST

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज़ का दूसरा मुकाबला गुयाना में खेला गया, जिसमें मेज़बान वेस्टइंडीज़ ने 2 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।


हार्दिक पांड्या (फाइल फोटो)

वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में लगातार दूसरी हार के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या अपनी टीम के बल्लेबाजों से काफी निराश दिखाई दिए।

वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार दूसरे टी20 मैच में भी भारतीय टीम की बैटिंग फ्लॉप रही। भारतीय गेंदबाजों ने काफी हद तक मैच पर काबू पा लिया था लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला पाए और वेस्टइंडीज ने 2 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।

टीम की फ्लॉप बल्लेबाजी के बाद भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत से ही टीम को मैच में बनाए रखा। खासतौर पर 16वें और 17वें ओवर में दो रन देकर भारत ने चार विकेट लेकर मेजबान टीम को बैकफुटपर धकेल दिया, लेकिन एक छोटा टोटल डिफेंड कर रही भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा।

भारतीय कप्तान ने मैच के बाद कहा, “अगर मैं सच कहूं तो हमारी बल्लेबाजी में कमी रही, हम अच्छी बैटिंग कर सकते थे। 160-170 अच्छा टोटल होता।”

बात अगर स्कोर की करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया तिलक वर्मा के अर्धशतक की मदद से 152 रन बना पाई। जवाब में मेजबान टीम ने 18.5 ओवर में 8 विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया।

 

आईएएनएस
जॉर्जटाउन (गुयाना)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment