INDvsWI 1st T-20: भारत का पलड़ा भारी, युवा खिलाड़ियों के लिए सुनहरा मौका

Last Updated 03 Aug 2023 08:47:25 AM IST

वनडे सीरीज जीतने के 48 घंटे के भीतर भारतीय क्रिकेट टीम अब टी-20 प्रारूप में ढलते हुए पांच मैचों की सीरीज के पहले मैच में बृहस्पतिवार को वेस्ट इंडीज के खिलाफ उतरेगी तो युवा खिलाड़ियों के लिए यह खुद को साबित करने का सुनहरा मौका होगा।


भारतीय क्रिकेट टीम

भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीती और टी-20 प्रारूप में भी उसका पलड़ा भारी रहने की उम्मीद है। हरफनमौला हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम में यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और मुकेश कुमार जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन के दम पर वर्मा और जायसवाल को पहली बार भारतीय टी-20 टीम में मौका मिला है और वे इसका पूरा फायदा उठाना चाहेंगे। दूसरी ओर अजित अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने पहली बैठक में संजू सैमसन पर भरोसा जताया है जिस पर यह विकेटकीपर बल्लेबाज खरा उतरना चाहेगा। रवि बिश्नोई की टीम में वापसी हुई है जो युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल के साथ स्पिन की बागडोर संभालेंगे।

भारतीय शीषर्क्रम में ईशान किशन, शुभमन गिल और जायसवाल जैसे बल्लेबाज हैं जबकि मध्यक्रम में हार्दिक और सूर्यकुमार यादव के रहते बल्लेबाजी क्रम काफी मजबूत लग रहा है। सिक्के की उछाल पक्ष में रहने पर भारतीय टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में सक्षम है।

वहीं वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में तीन विकेट लेने वाले मुकेश कुमार के अलावा भारत के पास तेज गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और आवेश खान जैसे गेंदबाज हैं। अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप के मद्देनजर ये अपनी उपयोगिता साबित करना चाहेंगे।

जहां तक वेस्ट इंडीज का सवाल है तो टेस्ट और वनडे सीरीज हारने के बाद उसका मनोबल वैसे ही गिरा हुआ है। रोवमैन पॉवेल की कप्तानी वाली 15 सदस्यीय टीम को मजबूती देने के लिए शाइ होप और तेज गेंदबाज ओशाने थॉमस को बुलाया गया है।

वनडे सीरीज में वेस्ट  इंडीज के कप्तान रहे होप ने आखिरी बार टी-20 पिछले साल कोलकाता में भारत के खिलाफ खेला था। वहीं थॉमस ने आखिरी टी-20 दिसम्बर 2021 में कराची में खेला था। सीरीज के अगले दो मैच छह और आठ अगस्त को गयाना में और आखिरी दो मैच 12 और 13 अगस्त को फ्लोरिडा में खेले जाएंगे।

भाषा
तारोबा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment