हमें लक्जरी नहीं चाहिये, हार्दिक ने वेस्टइंडीज बोर्ड को लताड़ा

Last Updated 02 Aug 2023 12:09:26 PM IST

भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने यहां दौरे पर मूलभूत सुविधाओं के अभाव पर नाराजगी जताते हुए कहा कि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (West Indies Cricket Board) को इन मसलों का हल निकालने पर गौर करना चाहिये।


हमें लक्जरी नहीं चाहिये, हार्दिक ने वेस्टइंडीज बोर्ड को लताड़ा

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैर मौजूदगी में हार्दिक की कप्तानी में भारत ने तीसरा वनडे 200 रन से जीतकर श्रृंखला 2 . 1 से अपने नाम की।

हार्दिक ने मैच के बाद कहा ,‘‘ यह सबसे खूबसूरत मैदानों में से एक है। लेकिन अगली बार जब हम यहां आये तो चीजें बेहतर हो सकती है। यात्रा से लेकर हर चीज के प्रबंधन तक। पिछले साल भी कुछ परेशानियां हुई थी।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ वेस्टइंडीज क्रिकेट को इस पर गौर करके यह सुनिश्चित करना चाहिये कि जब कोई टीम दौरे पर आती है तो उसे लक्जरी नहीं चाहिये होती है , बल्कि मूलभूत जरूरतों का ध्यान रखा जाना चाहिये।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ इसके अलावा हमने यहां खेलने का पूरा मजा लिया।’’

इससे पहले भारतीय टीम की त्रिनिदाद से बारबडोस की देर रात की फ्लाइट करीब चार घंटे देरी से रवाना हुई जिससे श्रृंखला के पहले मैच से पूर्व खिलाड़ियों की नींद पूरी नहीं हुई। उन्होंने बीसीसीआई से इसे लेकर नाराजगी जताई थी।

भाषा
तारोबा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment