चिंता की बात नहीं, विश्व कप से पहले खिलाड़ियों को आजमाना जरूरी : राहुल द्रविड़

Last Updated 31 Jul 2023 08:55:12 AM IST

भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में रोहित शर्मा और विराट कोहली को विश्राम देने के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि टीम एक मैच या एक सीरीज को लेकर चिंतित नहीं हैं तथा विकप से पहले अन्य खिलाड़ियों को आजमाना जरूरी है।


भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (फाइल फोटो)

भारतीय टीम प्रबंधन का नियमित कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को विश्राम देने का फैसला सही साबित नहीं हुआ तथा पूरी टीम 181 रन पर आउट हो गई।

द्रविड़ ने मैच के बाद कहा, ‘हम हमेशा बड़ी तस्वीर पर गौर करेंगे। हमें आगे एशिया कप और विकप में भाग लेना है और इसलिए हमें बड़ी तस्वीर पर गौर करना होगा क्योंकि हम कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होने की समस्या से जूझ रहे हैं। हम प्रत्येक मैच या प्रत्येक सीरीज को लेकर चिंतित नहीं हो सकते। अगर हम ऐसा करते हैं तो यह गलती होगी।’

उन्होंने कहा, ‘अन्य खिलाड़ियों को मौका देने के लिए विराट और रोहित को विश्राम दिया गया। हमें इस तरह के जोखिम लेने होंगे। बड़ी प्रतियोगिताओं को देखते हुए इस तरह की परिस्थितियों में हम इस तरह के मौके ले सकते हैं। हम उन्हें (युवा खिलाड़ियों को) जितना संभव हो उतने मौके देना चाहते हैं।’

द्रविड़ ने कहा कि कुछ खिलाड़ी चोटिल होने के कारण बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में हैं और इसे देखते हुए टीम प्रबंधन के लिए एशिया कप (30 अगस्त-17 सितम्बर) और विश्व कप (अक्टूबर-नवम्बर) से पहले टीम के अन्य खिलाड़ियों को मौका देना जरूरी है।

उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो यह हमारे पास अन्य खिलाड़ियों को आजमाने का आखरी मौका है। हमारे कुछ खिलाड़ी चोटिल है और अभी एनसीए में हैं। एशिया कप में अब केवल एक महीने का समय बचा है। हमारे पास समय कम है हमें उम्मीद है कि कुछ चोटिल खिलाड़ी एशिया कप और विकप तक फिट हो जाएंगे लेकिन हम किसी तरह का जोखिम नहीं उठा सकते हैं।’

द्रविड़ ने कहा, ‘खिलाड़ियों के चोटिल होने से उनको लेकर अनिश्चितता बनी हुई है और ऐसे में हमारे लिए अन्य खिलाड़ियों को आजमाना जरूरी है ताकि वह किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार रहें। इससे हमें खिलाड़ियों को लेकर कुछ फैसले करने का भी अवसर मिलता है।’ पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि रोहित और कोहली को विश्राम देने का फैसला अच्छी ‘बेंच स्ट्रेंथ’ तैयार करने से भी जुड़ा है।

भाषा
ब्रिजटाउन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment