तीसरा टेस्ट : ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों के आगे घुटने टेके भारत ने, पूरी टीम 109 पर आउट

Last Updated 01 Mar 2023 12:48:33 PM IST

इंदौर में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्राफी के तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 109 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी।


इंदौर : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आउट होने के बाद निराशा की मुद्रा में।

आज भारत ने पहले तेज खेलने की शुरूआत की। परन्तु भारतीय बल्लेबाज एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के स्पिनरों के आगे घुटने टेकते नजर आए। भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा 12 रन तथा शुभम गिल 22 रन बनाकर चलते बने।

उसके बाद तो भारतीय टीम पतझड़ की तरह ढह गयी।

विराट कोहली 22 रन बनाकर आउट हुए।

पारी में उमेश यादव ने कुछ खुलकर शॉट खेलने की कोशिश की और दो छक्के भी लगाए परन्तु वे भी 17 रन बनाकर आउट हो गए।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैथ्यू कुनमन ने 5, नेथन लायन ने 3 तथा एक विकेट टॉ़ड मर्फी के हाथ लगा।

चार मैचों की सीरिज में भारत 2-0 से आगे है।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment