सनसनी गर्ल मूमल मेहर को राजस्थान भाजपा अध्यक्ष ने भेजी क्रिकेट किट

Last Updated 15 Feb 2023 10:25:21 AM IST

राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया ने मंगलवार को बाड़मेर जिले में आठवीं कक्षा की छात्रा मूमल मेहर को क्रिकेट किट भेजी है, जिसका वीडियो वायरल हो गया था।


सनसनी गर्ल मूमल मेहर को राजस्थान भाजपा अध्यक्ष ने भेजी क्रिकेट किट

वह वीडियो में नंगे पैर क्रिकेट खेलते हुए छक्के-चौके मारती नजर आ रही हैं। पूनिया ने मूमल से फोन पर बात की। उन्हें और क्रिकेट में आगे बढ़ने की सलाह दी।

उन्होंने कहा, "मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि आप हमेशा आगे बढ़ते रहें और किसी दिन भारतीय महिला क्रिकेट टीम में खेलें।"

मूमल अपने असाधारण क्रिकेट कौशल के कारण सोशल मीडिया पर सनसनी बन गई हैं। रेतीले मैदान पर मूमल के खेलने के वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स से काफी प्रशंसा प्राप्त की है।

क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने भी वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया दी और युवा मूमल की तारीफ की।

तेंदुलकर ने ट्वीट किया, "कल ही तो नीलामी हुई और आज मैच भी शुरू हो गया? क्या बात है। वास्तव में आपकी बल्लेबाजी देख कर मजा आया।"

आईएएनएस
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment